पीड़िता ने मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया
Advertisement
शादी का वादा कर युवती को घर से भगाया, दो दिनों बाद छोड़कर फरार
पीड़िता ने मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया खुद के कुंवारा बताता था आरोपी, उसे एक बच्ची भी है आरोपी जमशेदपुर के पुलिस विभाग में कार्यरत है अन्य महिला से गलत हरकत में हो चुका है सस्पेंड चाईबासा : खुद को कुंवारा बताकर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में मुफस्सिल थाने में […]
खुद के कुंवारा बताता था आरोपी, उसे एक बच्ची भी है
आरोपी जमशेदपुर के पुलिस विभाग में कार्यरत है
अन्य महिला से गलत हरकत में हो चुका है सस्पेंड
चाईबासा : खुद को कुंवारा बताकर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में मुफस्सिल थाने में एक बच्चे के बाप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता गुरुवार को परिजनों के साथ मुफस्सिल थाना पहुंची. चिमीहातु गांव निवासी कुंडिया कुदादा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि 29 नवंबर को कुंडिया कुदादा ने शादी का झांसा देकर उसे घर से भगा ले गया. उसे अपने घर नहीं ले जाकर शंकोसाई गांव में एक किराये के मकान में रखा. पीड़िता ने बताया कि दो दिन बाद उसको अपने मायके वापस चले जाने की धमकी देने लगा. वह मायके जाने से इन्कार करने लगी तो, उसके साथ मारपीट करने लगा.
छह दिसंबर को उसके साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर में छोड़कर भाग गया. इसके बाद युवती ने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मायके वाले शंकोसाई जाकर युवती को अपना घर ले गये. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से शादी-शुदा है. उसकी एक बच्ची है. वह जमशेदपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत है. लड़की के साथ गलत हरकत करने के अन्य मामले में पहले सस्पेंड हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement