10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव

आक्रोश. डीपीओ सहित कई कर्मियों को कार्यालय में बनाया बंधक, वेतन नहीं मिलने पर भड़के सरकार से राशि आवंटन के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं शेखपुरा : वेतन के लिए मुहताज जिले के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित डीईओ कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित […]

आक्रोश. डीपीओ सहित कई कर्मियों को कार्यालय में बनाया बंधक, वेतन नहीं मिलने पर भड़के

सरकार से राशि आवंटन के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं
शेखपुरा : वेतन के लिए मुहताज जिले के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित डीईओ कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित कार्यालय के कई कर्मियों को घंटों बंधक बनाये रखा. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार द्वारा वेतन मद की राशि जिला में प्राप्त होने के लंबे समय बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षकों को सातवें वेतनमान के लाभ से अब तक वंचित रखने का आरोप लगाया जा रहा था. वेतनमद में राशि एक माह पूर्व ही आ चुकी है. जबकि सातवें वेतन का निर्धारण कर लाभ देने संबंधित पत्र जिले में दो माह से धूल फांक रहा है.
बताया जाता है कि प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक वेतन की मांग करते हुए डीईओ कार्यालय में प्रवेश कर गये. आक्रोशित शिक्षक नारे भी लगा रहे थे. डीपीओ और कर्मचारी के बंधक बनाये जाने की सूचना पर जिला मुख्यालय और पुलिस के पास पहुंचा. जिला प्रशासन के वरीय उपसमाहर्ता ज्ञान प्रकाश को डीईओ कार्यालय दौड़ाया. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गयी. प्रशासन और पुलिस के प्रयास के बाद डीपीओ और कर्मियों को मुक्त कराया गया और आक्रोशित शिक्षकों को शांत कराया गया.
खो खो प्रतियोगिता: बरबीघा. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा बरबीघा प्रखंड अंतर्गत महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बभनबीघा के खेल परिसर में खो-खो, क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
स्वच्छता से संबंधित विषयों पर ग्रामीणों व खिलाड़ियों को ओडीएफ कार्यक्रम के तहत पूरी जानकारी दी गयी. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के एचएम रवींद्र कुमार, टीम लीडर प्रमोद कुमार चौधरी, सहायक टीम लीडर विशाल कुमार, प्रतिनियुक्त खेल शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, मोहम्मद शाहिद, रेणु कुमारी एवं माधवी ने सराहनीय भूमिका निभायी. इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने काफी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया.
कार्यालय के एक कर्मी के उकसाने पर हुआ हंगामा
बताया जाता है कि डीईओ कार्यालय में शिक्षकों का यह हंगामा कार्यालय के ही एक कर्मी के उकसाने पर हुआ. शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पूरी घटना के बारे में जानकारी देने और इस हंगामा के दोषी कर्मी और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने का मन बनाया है. बताया जाता है कि शिक्षकों के वेतन और सातवें वेतनमान के लाभ को लेकर सभी नियोजित शिक्षक संघ के साथ बातचीत कर कागजी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही थी. इस बीच एक कर्मी के उकसाने पर शिक्षकों ने यह आक्रोश जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें