14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक हो गये हैं शराब तस्कर, जीपीएस लगे कंटेनर से ढोयी जा रही शराब

छपरा(सारण) : पुलिस को चकमा देने व बचने के लिए तस्कर हाइटेक तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए आधुनिक इंफार्मेशन टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार की रात में पुलिस ने शराब लदे एक कंटेनर को जब्त की. शराब के साथ कंटेनर की जब्ती को सामान्य कार्रवाई […]

छपरा(सारण) : पुलिस को चकमा देने व बचने के लिए तस्कर हाइटेक तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए आधुनिक इंफार्मेशन टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार की रात में पुलिस ने शराब लदे एक कंटेनर को जब्त की. शराब के साथ कंटेनर की जब्ती को सामान्य कार्रवाई मान रही थी

लेकिन जब कंटेनर के चालक को शराब कारोबारियों का काल आया तो, पुलिस आश्चर्य में पड़ गयी कि शराब कारोबारियों को यह कैसे पता चल गया कि कंटेनर को रोक दिया गया है. जब पुलिस ने कंटेनर का मुआयना की तो, दंग रह गयी. कंटेनर में जीपीएस सिस्टम लगा था जिससे शराब तस्कर कंटेनर की मॉनीटरिंग कर रहे थे. कंटेनर को पुलिस ने जब पकड़ लिया तो, कारोबारियों को जीपीएस के माध्यम से यह पता चल गया कि कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

चालक ने बताया कि शराब की डिलिवरी पटना में करनी है .शराब तस्करों को पकड़ने के लिए कंटेनर के पास पुलिस गयी तो कारोबारियों ने चालक को कंटेनर लेकर मुजफ्फरपुर आने को कहा. कंटेनर को लेकर चालक मुजफ्फरपुर गया. साथ में पुलिस भी गयी, लेकिन कोई भी शराब तस्कर सामने नहीं आया.

शराब की डिलिवरी देने के बहाने तस्करों को पकड़ने के लिए गयी पुलिस को खाली हाथ वापस लौटने को विवश होना पड़ा. इस घटना से एक और बात सामने आयी है कि पुलिस से अधिक शराब कारोबारी आधुनिक उपकरणों व संसाधनों से लैस हैं और पुलिस को चकमा देने के लिए इसका व्यापक स्तर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी आधुनिक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर रही है जितना शराब कारोबारी अपने धंधे को सुरक्षित करने, खुद की अपनी सुरक्षा के लिए कर रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण तथ्य खुलकर सामने आया है जिसकी गहन विवेचना पुलिस कर रही है.
पुलिस को दिया चकमा
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि उन्होंने बताया कि गलत व गैर कानूनी धंधे के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के पीछे शातिर ब्रेन काम कर रहा है. पुलिस भी इन पहलूओ की जांच कर रही है और आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. सारण जिले के मांझी थाना में शराब उतारने के बाद कंटेनर लेकर जब चालक तस्करों के द्वारा बताये गये स्थान पर गया तो, कोई कारोबारी नहीं आया. पकड़े जाने पर चालक ने कहा कि पटना में डिलिवरी देनी है लेकिन जब पुलिस साथ में चली तो कारोबारियों ने मुजफ्फरपुर आने को कहा लेकिन मुजफ्फरपुर में कंटेनर से शराब उतारने के लिए कोई नहीं आया. फलतः पुलिस बैरंग वापस लौट आयी. पुलिस के लिए धंधेबाजों को पकड़ना अब और चुनौती बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें