जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शहर स्थित नगर पर्षद कार्यालय के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया . साथ ही वाहन चालक पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस सिलसिले में थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है.पुलिस के अनुसार बत्तीस भंवरिया मोड़ के समीप बिना नंबर के एक ट्रैक्टर पर बालू लदा था,
जिसकी जांच की गयी .चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया और उसके साथ रहे चार-पांच लोग टाइगर मोबाइल के जवानों से उलझ गये. इसके बाद चालक वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग गया और नगर पर्षद कार्यालय के समीप बालू गिरा रहा था. पीछा करते हुए पुलिस वहां पहुंची और गिराये गये बालू को ट्रैक्टर पर लाद कर जब्त कर लिया. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक और चालक को नामजद एक चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार चालक घोसी थाना क्षेत्र के कैरवा गांव का निवासी है. उसे जेल भेजा गया है.