नयी दिल्ली/सूरत : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की जुबान प्रधानमंत्री नरेंद्र पर टिप्पणी करते हुए अक्सर फिसल जाती है. न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए आज कहा कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है. मणिशंकर के इस बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठे-बैठे बड़ा मुद्दा मिल गया. चुनाव प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे मोदी ने कहा कि मेरी जाति कुछ भी हो मेरे संस्कार ऊंचे हैं और जनता वोट के जरिये इसका जवाब देगी. इससे पहले भी कई मौकों पर मोदी पर मणिशंकर अय्यर ने अापत्तिजनक टिप्पणी की है. पूर्व में मणिशंकर अय्यर मोदी को कांग्रेस अधिवेशन में चाय बेचने, समुद्र में फेंक देने जैसी टिप्पणियां कर चुके हैं. अब उनके इस बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.
#WATCH: Congress' Kapil Sibal addresses the media in Delhi. https://t.co/OCmpEBNCjJ
— ANI (@ANI) December 7, 2017
मणिशंकर के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद वे सफाई देने सामने आये. उन्होंने कहा कहा नीच कहने का मेरा मतलब नीचले स्तर से था. उन्होंने कहा कि मैं जब हिंदी में बोलता हूं तो अंगरेजी में सोचता हूं, हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है. इसलिए मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ा रुख अख्तियार करतेहुए मणिशंकर को माफी मांगने का निर्देश दिया था, जिसके बाद मीडिया के सामने आकर उन्होंने बयान दिया.
Why was PM taking a jibe at Congress and Rahul Gandhi at inauguration of a Centre on Baba Saheb Ambedkar? Everyday PM is using foul language against our leaders. I am a freelance Congressi, I hold no post in the party, so I can reply to PM in his language: Mani Shankar Aiyar pic.twitter.com/SBqzIjyZsz
— ANI (@ANI) December 7, 2017
I meant low level when I said 'neech', I think in English when I speak in Hindi as Hindi is not my mother tongue. So if it has some other meaning then I apologize: Mani Shankar Aiyar pic.twitter.com/yf5tshB1Vt
— ANI (@ANI) December 7, 2017
BJP and PM routinely use filthy language to attack the Congress party. The Congress has a different culture and heritage. I do not appreciate the tone and language used by Mr Mani Shankar Aiyer to address the PM. Both the Congress and I expect him to apologise for what he said.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2017
मणिशंकरअय्यर ने कहा था कि अंबेडकर जी सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकारा करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था, उनका नाम था जवाहर लाल नेहरू. अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहें वह भी तब जब अंबेडकर जी की याद में एक बहुत बड़ी इमारत का उदघाटन हुआ है. मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है. मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज दिये गये भाषण पर टिप्पणी कर रहे थे.
गुजरात के सूरत चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे मूल्य मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि हमारा जवाब बेलेट बॉक्स के जरिये आयेगा. उन्होंने कहा कि हमने इनसे ऐसे अपमान बहुत सहे हैं. मोदी ने कहा कि यह एक मुगलई मानसिकता का परिचायक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी जाति कोई भी हो मेरे संस्कार ऊंचे हैं. उनलोगों ने मुझे गधा, गंदी नाली का कीड़ा कहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ऐसे निंदनीय बयानों का जवाब देगी.
इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के एक बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने टिप्पणी करते हुए उसे नीच राजनीति कहा था, जिसे मोदी ने तुरंत लपक लिया था और कहा था उन पर बहुत गंदा आरोप लगाया गया है और परमात्मा ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें. मोदी ने उस वक्त भी कहा था कि मैं पिछड़े तबके से आता हूं, इसलिए कांग्रेस को मेरी राजनीति नीच राजनीति लगती है.
#WATCH: "Ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, is mein koi sabhyata nahi hai, aur aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Congress' Mani Shankar Aiyar on PM Modi pic.twitter.com/sNXeo6a1Gi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
यह खबर भी पढ़ें :
मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान,कहा,मोदी को समुद्र में डाल देना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने इसके उद्घाटन समारोह में कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि हम बाबा साहेब के सपनों को पूरा नहीं कर पाये. उन्होेंने कहा कि युवा पीढ़ी में वह क्षमता है कि वह सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सके. उन्होंने कहा कि देश जाति के नाम पर बंटकर आगे नहींबढ़ पायेगा. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था कि जो दल बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति करते हैं उन्हें अब बाबा साहेब नहीं बाबा भोले याद आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में कई मौकों पर खुद को शिव भक्त कहा. वे चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के कई मंदिरों में गये अौर पूजन-दर्शन किया. राहुल गांधी के धर्म पर विवाद होने पर उनकी पार्टी ने कहा था कि हमारे नेता जनेऊधारी हिंदू हैं.
यह खबर भी पढ़ें :