7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि छात्र संघ चुनाव एक्ट के तहत प्रत्येक कोर्स के लिए उम्मीदवार की उम्रसीमा निर्धारित, दोबारा उसी पद के लिए नहीं हो सकते उम्मीदवार

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव में वैसे विद्यार्थी जो पिछले चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं, वे इस बार के चुनाव में पुन: उसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. विवि छात्र संघ चुनाव एक्ट के तहत प्रत्येक कोर्स के लिए उम्मीदवार की उम्रसीमा अलग-अलग निर्धारित है. इसके तहत स्नातक में उम्रसीमा 17 […]

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव में वैसे विद्यार्थी जो पिछले चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं, वे इस बार के चुनाव में पुन: उसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. विवि छात्र संघ चुनाव एक्ट के तहत प्रत्येक कोर्स के लिए उम्मीदवार की उम्रसीमा अलग-अलग निर्धारित है. इसके तहत स्नातक में उम्रसीमा 17 से 22 वर्ष तक, स्नातकोत्तर में उम्रसीमा 24 से 25 वर्ष तक, प्रोफेशनल कोर्स में उम्रसीमा 21 से 24 वर्ष तक, इंजीनियरिंग में उम्रसीमा 17 से 23 वर्ष तक, मेडिकल में उम्रसीमा 17 से 24 वर्ष तक व रिसर्च स्कॉलर में उम्रसीमा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गयी है.
उम्रसीमा की गणना नामांकन पत्र भरने के दिन से की जायेगी. इतना ही नहीं, वैसे विद्यार्थी ही उम्मीदवार बन सकते हैं, जो विवि में अधिकतम सात वर्ष तक हैं. सात वर्ष से ऊपर विवि में रहनेवाले विद्यार्थी उम्मीदवार नहीं बन सकते हैं. इसके अलावा स्नातक पार्ट थ्री या स्नातकोत्तर सेंटअप विद्यार्थी भी चुनाव में उम्मीदवार नहीं हो सकेंगे.
यूजीसी एक्ट के अनुसार, चुनाव लड़ने वाले विद्यार्थी की कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत तक होनी चाहिए. प्रत्येक कॉलेज व पीजी विभाग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव अौर उप सचिव के पद पर चुनाव होने हैं. रांची विवि के इस चुनाव में 15 अंगीभूत कॉलेज अौर स्नातकोत्तर विभाग के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे.
विवि के निर्देश के बाद भी विवि अंतर्गत एक भी संबद्ध कॉलेज, संस्थान और अल्पसंख्यक कॉलेज इस चुनाव में शामिल नहीं हुआ है. किसी भी कॉलेज व संस्थान ने न तो विवि को जानकारी दी अौर न ही वोटर लिस्ट विवि को उपलब्ध कराया. विवि द्वारा वोटर लिस्ट कंपाइल करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.
समस्याओं के लिए आवाज उठानेवाला उम्मीदवार हो
रांची विवि छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विद्यार्थियों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं
रांची़ रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विद्यार्थियों की उम्मीदें फिर से बढ़ गयी है़ं विद्यार्थियों में यह उम्मीद जगने लगी है कि उनकी परेशानियों व समस्याओं के लिए आवाज उठाने के लिए कर्मठ प्रतिनिधि चुन कर आयेगा. प्रभात खबर लाइफ @ रांची ने बुधवार को रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक परिसर में छात्र संघ चुनाव पर परिचर्चा कराया़ इसमें छात्राओं ने खुल कर अपनी बातें रखीं. छात्राओं ने उम्मीदवार की योग्यता से लेकर कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा की. छात्राओं ने कहा कि उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए, जो हमारी बातों को सुने व हमारी परेशानियों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाये़ कॉलेज की समस्या का समाधान करने से लेकर शैक्षणिक और प्रशासनिक तरीके से भी मददगार हो.
कॉलेज की समस्याओं का समाधान करनेवाला उम्मीदवार हो. साथ ही हम छात्राओं के समक्ष आनेवाली प्रतिदिन की परेशानियों को भी दूर करे. शौचालय, कैंटीन, ट्रैफिक आदि समस्या से निजात दिलाये.
-चांदनी कुमारी
पिछले साल भी चुनाव हुआ़ इसलिए इस बार और भी उम्मीद बढ़ गयी है़ इस बार जीतनेवाले प्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी दोगुनी बढ़ जायेगी़ उसे हर तरीके से विद्यार्थियों के हित के लिए काम करना होगा़
-श्रेया सिंह
प्रतिनिधि से काफी उम्मीदें है़ं क्योंकि प्रतिनिधि हमारी बातों और समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयास करते हैं. वैसा प्रतिनिधि चुन कर आये, जो सत्र नियमित करे व शिक्षकों की कमी दूर करने का प्रयास करे़
-अफसाना
चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हमारी उम्मीदें काफी बढ़ गयी है़ं जीते हुए उम्मीदवार से हमें काफी उम्मीदें होती हैं. हमें ईमानदार व काम करनेवाला प्रतिनिधि चाहिए.
-पूनम
चुनाव में वैसे प्रतिनिधि को जीतना चाहिए, जो विद्यार्थियों की बातों को सुन कर उसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाये़ प्रतिनिधि ईमानदार और कर्मठ होना चाहिए़
-सुष्मिता
कॉलेज में आई कार्ड अनिवार्य हो. प्रतिनिधि ऐसा हो जो कॉलेज कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराये व कॉलेज के आसपास ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारु रूप से कराये.
-रूबी सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें