शोभायात्रा के साथ साथ डीजे बजाने की तैयारी बजरंग दल की ओर से गयी थी. जैसे ही डीजे बजाने की शुरुआत की गयी तो प्रशासन की ओर सारठ सीओ धनंजय पाठक व सारठ थाना प्रभारी एनडी राय ने डीजे बजाने पर रोक लगा दी. हालांकि बजरंग दल के पदाधिकारियों के अनुसार डीजे बजाने पर रोक लगायी, लेकिन उन लोगों डीजे बजाते हुए चितरा से सारठ तक शोभा यात्रा निकाली.
मौके पर शोभायात्रा में चितरा थाना के एएसआइ बबलू कुमार, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रीतम राय, सह संयोजक प्रेम आनंद, विक्की भोक्ता, रूपेश राजवंशी, नितेश वर्णवाल, मीठू बाउरी, चंदन भोक्ता, गोपाल राय, अभिषेक मिश्रा, पंकज भोक्ता, संजय भोक्ता, राहुल समेत कई लोग साथ चल रहे थे.