Advertisement
सड़कों पर दुकान लगाने वालों की अब खैर नहीं
व्यवधान डालने पर होगी एफआईआर: आयुक्त बिहारशरीफ. समस्याओं से समाधान दिलाना नगर निगम का दायित्व है. इस दायित्व को अक्षरश: पालन करने की दिशा में नगर निगम ने पहल शुरू दी है. सड़कों का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए नगर नगर निगम ने टीमों का गठन किया है. जो शहर […]
व्यवधान डालने पर होगी एफआईआर: आयुक्त
बिहारशरीफ. समस्याओं से समाधान दिलाना नगर निगम का दायित्व है. इस दायित्व को अक्षरश: पालन करने की दिशा में नगर निगम ने पहल शुरू दी है. सड़कों का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए नगर नगर निगम ने टीमों का गठन किया है.
जो शहर में अभियान चलाकर जुर्माना करेगी. पूरे शहर को चार जोन में बांटकर अभियान चलाया जायेगा. हर जोन में पांच से छह कर्मियों को रखा गया है.
जोन एक में भरावपर से लहेरी थाना, जोन दो में भरावपर से मछली मंडी होते हुए रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक, जोन तीन में भरावपर से आलमगंज होते पुलपर से खंदकपर तक इसी प्रकार जोन चार में अस्पताल मोड़ से भैंसासुर होते नईसराय को रखा गया है. निगम का मानना है कि दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. इससे जाम की समस्या बनी रहती है. दुकानदारों पर एक हजार से लेकर बीस हजार रुपये तक जुर्माने किया जा सकता है.
तीन दिनों तक दी गयी थी सूचना
21 नवंबर से शहर में लगातार माइक से सूचना दी गयी थी. शहर के सभी प्रमुख मार्गों में माइक से सूचना दिये जाने के बाद भी कई एरिया में सड़कों पर ही लोगों द्वारा दुकानें लगायी जा रही है. इससे सड़कों पर आवागमन करने में लोगों को परेशानी हो रही है. दिन भर जाम की स्थिति भी बनी रहती हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करके अब जुर्माना करने का आदेश नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने दिया है. कानून का पालन नहीं करने पर छह माह की सजा का प्रावधान है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्य में अड़चन डालने वालों पर भी एफआईआर की जायेगी.
इन प्रमुख स्थानों पर हर दिन महाजाम
शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास, देवीसराय से रामचंद्रपुर मार्ग, अंबेर मोड़ से रहुई मोड़, खंदक मोड़, लहेरी थाना मार्ग, भरावपर , मछली मंडी होते हुए रामचंद्रपुर, बस स्टैंड से भरावपर, आलमगंज से पुलपर तक, अस्पताल मोड़ से भैंसासुर मोड़, नईसराय स्टेशन मार्ग, सोहसराय चौक ,एतवारी मोड़ आदि प्रमुख है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सूचना के बाद भी सड़कों का अतिक्रमण जारी है. ऐसे लोगों को चिह्नित करके जुर्माना करने के लिए टीमों का गठन किया गया है. जो नित्य शहर के हर मार्ग पर जाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी.
नियमों का पालन करने के दौरान किसी तरह का व्यवधान डालने का प्रयास किसी के द्वारा किया गया तो ऐसे लोगों पर भी एफआईआर किया जायेगा. किसी प्रकार का दबाव डालने का प्रयास किया गया तो ऐसे लोगों को भी चिह्नित करके कार्रवाई की जायेगी.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement