जानकारी के मुताबिक मरियम गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के नगर गांव निवासी कृष्णा लकड़ा की पत्नी है़ उसका कहना है कि करण को जमशेद नामक व्यक्ति हावड़ा स्टेशन से लेकर भाग गया था़ जमशेद और कृष्णा कोलकाता के हरवा गांव में ईंट भट्ठा में काम करते थे़ मरियम ने बताया कि करण और करीना दोनाें जुड़वा भाई-बहन है़ं वह जमशेद के साथ एक साल पहले हावड़ा से गुमला लौट रही थी़.
इसी दौरान मरियम, जमशेद के पास करण को छोड़कर करीना को शौच के लिए लेकर गयी़ जब लौट कर आयी तो जमशेद, करण को लेकर भाग चुका था़ बाद में वह मधुपुर पहुंची और थाने में आवेदन दिया़ लेकिन कार्रवाई नहीं हुई़ मरियम ने बताया कि एक साल से वह गुमला व मधुपुर थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जब उसे इंसाफ नहीं मिला, तो उसने धरना देने की बात सोची और अलबर्ट एक्का चौक पर बैठ गयी़