सांसद रामटहल चाैधरी ने मानवाधिकार के मामले में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए संघ की सराहना की. कहा कि लोगों को मानवाधिकार की जानकारी दी जा रही है. लोग अपने अधिकार के बारे में जागरूक हों. राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सर्राफ ने कहा कि संघ सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले गरीब बच्चों की पूरी मदद करेगा. मानवाधिकार के मुद्दे पर संघ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करता है.
प्रदेश कार्यालय खुल जाने से मदद मिलेगी. कार्यक्रम के दाैरान मानवाधिकार पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में संघ के संरक्षक भारत के पूर्व चीफ जस्टिस स्वर्गीय पीएन भगवती को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव साैरभ, संगठन मंत्री गोपाल भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार, द्वारिका प्रसाद, महिला सेल चेयरमैन डेजी सिन्हा, राष्ट्रीय युवा सेल अध्यक्ष डाॅ अजमेर अली, नरेंद्र कुमार, राहे प्रखंड अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, पुरेंद्र पाल देवघरिया, आलोक कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार, अनूप श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज सहित कई लोग उपस्थित थे.