मुजफ्फरपुर: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाले एनएच-77 स्थित रामदयालु चौक पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर से हाजीपुर व पटना को जानेवाली सड़क का प्रमुख चौराहा होने के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल का कोई मास्टर प्लान नहीं दिखता है. सुबह से शाम तक दोपहिया व चारपहिया वाहन चौराहे से रेंगती हुए पार करते हैं.
खासकर जब रेलवे गुमटी से ट्रेन गुजरने का समय होता है तो गुमटी बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. एनएच 77 पर भी जाम हो जाता है. यहां पर अगर दोनों तरफ से सड़क किनारे एक लाइन में वाहन खड़े होते तो जाम की स्थिति नहीं बनती लेकिन ऑटो के बेतरतीब पार्किंग और दुकानदारों का सड़क पर कब्जा से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है. इसका नतीजा होता है कि कई बार रामदयालु से गोबरसही तक जाम लग जाता है.
यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन की ओर से कोई जवान भी तैनात नहीं रहता है. कई बार इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगायी है, लेकिन अब तक कोई योजना नहीं बन सकी.
तैनात किये जाएं ट्रैफिक जवान
रामदयालु चौक पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऑटो व बस चालक मनमाने ढंग से वाहनों को लगा देते हैं. प्रशासन को जाम से निजात दिलाने के लिए कम से कम दो ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगानी चाहिए.
कुमार मनमोहन
ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. गलत रूट में बड़े वाहनों के प्रवेश से भी जाम लगता है. ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगानी चाहिए.
रामानंद मिश्रा
ओवरटेकिंग के चक्कर में जाम लग जाता है. पुलिस व प्रशासन को इसके लिए स्पेशल अभियान चलाना चाहिए. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए डिवाइडर व दिशा-निर्देश पट लगाना चाहिए.
प्रिंस कुमार
जाम के कारण रोज आम लोगों को परेशानी होती है. गुमटी बंद होने के कारण कभी-कभी दो-पांच किलोमीटर तक एनएच पर जाम लगता है.
सुधांशु कुमार