16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड को अब 400 की जगह 500 रुपये भत्ता मिलेगा : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज होमगार्ड के 55वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एलान किया कि होमगार्ड का भत्ता अब 400 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नये बजट से यह लागू होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज होमगार्ड के 55वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एलान किया कि होमगार्ड का भत्ता अब 400 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नये बजट से यह लागू होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता है और यह ऑनलाइन माध्यम से आती है.

उन्होंने होमगार्ड जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि 1962 में भारत एवं चीन की लड़ाई में जब फोर्स की जरूरत थी, तब गृह रक्षा वाहिनी आयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड को आपकी सेवाओं की ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि हाल में 3000 जवानों की नियुक्ति की गयी है और जल्द इनकी ट्रेनिंग शुरू की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी ऑनलाइन हो गयी है और वेबसाइट आने से पारदर्शिता आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपकी मांगों पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहना आप सबके लिए अनिवार्य है. फिट रहना आपकी पहचान है, आप सबसे सरकार को यह उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें