12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ट डिजीज का स्पेशियलिस्ट चेत्तिनाद हॉस्पिटल

चेत्तिनाद हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 2005 में हुई. यह चेत्तिनाद हेल्थ सिटी में स्थित है, जो चेन्नई शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. 12 लाख स्क्वायर फुट में फैले इसे इको-फ्रेंडी कैंपर में 750 बेड के मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ मेडिकल इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर भी है. यहां आम बीमारियों के अलावा […]

चेत्तिनाद हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 2005 में हुई. यह चेत्तिनाद हेल्थ सिटी में स्थित है, जो चेन्नई शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. 12 लाख स्क्वायर फुट में फैले इसे इको-फ्रेंडी कैंपर में 750 बेड के मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ मेडिकल इंस्टीट्यूट और रिसर्च सेंटर भी है. यहां आम बीमारियों के अलावा 52 विभागों में मल्टी-स्पेशयलिटी ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है. यहां रोजाना 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में अपना इलाज कराने आते हैं.
इमरजेंसी और आइसीयू में खास सुविधाएं है मौजूद : हॉस्पिटल में इमरजेंसी और आइसीयू के मरीजों के लिए खास व्यवस्था मौजूद है. जहां मरीजों की सेफ्टी और केयर के लिए खास व्यवस्था की गयी है. औसतन 40 से 50 इमरजेंसी के मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं.

इतना ही नहीं यहां हृदय रोगों से जुड़ी सर्जरी के लिए रोबोटिक असिस्टेंस लिया जाता है, जिससे कि चीड़ा भी छोटा लगे और रिकवरी भी जल्द-से-जल्द हो सके.
बेहतर जांच और इलाज की सुविधा है यहां : इस हॉस्पिटल में नौ फुल्ली इक्वीप्ड ऑपरेशन थिएटर और एडवांस्ड सुविधाओं वाला सेंट्रल डायग्नॉस्टिक सेंटर है, जहां फुल्ली ऑटोमेटिक उच्च तकनीक की मशीनें लगी हुई हैं. यहां न्यूमेटिक श्यूट सिस्टम (Pneumatic Chute System) की वयवस्था है. साथ इमेजिंग डिपार्टमेंट में 24 घंटे एमआरआइ की भी सुविधा है. इसके साथ ही यहां माइक्रोबायोलॉजी लैब, पैथोलॉजी लैब, बायोकेमेस्ट्री लैब सहित उच्च तकनीक की अन्य लैबों की सुविधा है, जहां आधुनिक मशीनों और क्वालिफाइड टेक्नीशियन 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. इसकी मदद से बीमारी का पता लगाकर इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाने का काम करते हैं. एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इकोकार्डियोग्राम, ट्रेडमिल टेस्ट, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट आदि की जांच इन लैब्स में होती है. इससे टीबी, कैंसर, हृदय रोग
जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में लाभ मिलता है.

हृदय रोगियों के लिए खास रोबोटिक सर्जरी की व्यावस्था : इस अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए खास रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था है, जिससे कि गलती की आशंका को न्यूनतम किया जा सके. इसके अलावा अन्य विभाग जैसे- इंटरनल मेडिसिन, पेडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, थोरैकिक मेडिसिन, साइकाइट्री, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी, रेडियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑप्थैल्मोलॉजी, इएनटी, एनेस्थेसिया, फिजिकल मेडिसिन, रिहैबिलीटेशन एंड डेंटिस्ट्री आदि में जांच और इलाज की पूरी सुविधा है, जिसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर, सर्जन व मेडिकल स्टाफ हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध हैं. ताकि मरीजों का पूरा इलाज हो.
गरीबों के लिए मुफ्त इलाज
यहां के आस-पास के विभिन्न समुदायों में रहनेवाले गरीब लोगों के लिए यहां ओपीडी में जांच व इलाज मुफ्त है. हर महीने लाखों ऐसे मरीज यहां आते हैं और ठीक होकर जाते हैं. साथ ही ऑपरेशन में भी उन्हें छूट दी जाती है. ताकि, आस-पास के लोगों की मदद कर स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें