वहीं ग्राउंड फ्लोर में सर्विस रुम, ऑफिस व गार्ड की व्यवस्था के अलावा पैनल व अन्य व्यवस्था होगी. वहीं कॉम्प्लेक्स में भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल मंदिर में चल रहे जलार्पण का लाइव प्रसारण के अलावा साउंड सिस्टम के माध्यम से शिवधुन व मेडिकल से लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे.
Advertisement
पहले फेज का काम पूरा, दूसरे फेज की फाइल अटकी, क्यू कॉम्प्लेक्स के उपयोग पर ग्रहण
देवघर : बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे फेज की स्वीकृति के लिए करीब 25 दिनों से फाइल पर्यटन विभाग में अटकी हुई है. दूसरे फेज की स्वीकृति नहीं मिलने पर इस बार […]
देवघर : बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे फेज की स्वीकृति के लिए करीब 25 दिनों से फाइल पर्यटन विभाग में अटकी हुई है. दूसरे फेज की स्वीकृति नहीं मिलने पर इस बार पहले फेज का इस्तेमाल करना संभव नहीं हो पायेगा. जानकारों की मानें तो दूसरे फेज में सेकेंड फ्लोर बनाने का डीपीआर संलग्न है. अगर समय रहते दूसरे फेज का काम प्रारंभ नहीं किया गया, तो श्रावणी मेले में बरसात के दौरान छत का पानी फर्स्ट फ्लोर में घुस जायेगा.
सभी सुविधाओं से लैस होगा क्यू कॉम्प्लेक्स
क्यू कॉम्प्लेक्स में 40 आरामदायक हॉल व 17 ब्लॉक टॉयलेट व यूरिनल होंगे. इसमें से एक ब्लॉक में 15 से 20 टॉयलेट स्नानागार व यूरिनल की व्यवस्था है. पहले फेज में छह हॉल व चार ब्लॉक टॉयलेट तैयार है. जिसका श्रावणी मेले में उपयोग भी किया गया. इस बार सात से आठ हजार की संख्या में कांवरियों की भीड़ को सफलता पूर्वक कंट्रोल किया गया.
दूसरे फेज में 110 करोड़ का है बजट
दूसरे फेज में करीब 110 करोड़ रुपये का बजट है. इसमें मानसरोवर के चारों तरफ बची खाली जमीन पर निर्माण कार्य होगा. काम को पूरा करने में करीब तीन साल का वक्त लगेगा. इसके अलावा पहले फेज के दूसरे फ्लोर को भी बनाने का डीपीआर दूसरे फेज में ही तय है. अगर क्यू कॉम्प्लेक्स का काम पूरी तरह से संपन्न हो जायेगा, तो इसमें डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement