पालनपुर: वडगांव के टाकरवाडा और पटोपण गांव में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर पत्थर फेंके गये. मेवाणी ने सोमवार से प्रचार शुरू किया था और हमले की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा कि पर्चा भरने के बाद से ही समाज के सभी लोगों का सहयोग मुझे मिल रहा है उन्होंने भाजपा पर अलगाववाद की राजनीति करने और हमला कराने का आरोप मढ़ा है.
हमले के बाद जिग्नेश ने कुछ तसवीरें ट्विटर पर शेयर की और लिखा, "दोस्तों… आज मुझ पर भाजपा के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया. भाजपा भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है, लेकिन मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा पर भाजपा को तो हराऊंगा ही.
गौर हो कि जिग्नेश बनासकांठा जिले के वडगांव-11 सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं दिया है.
जानें कौन हैं जिग्नेश मेवाणी
मेहसाणा में जन्मे जिग्नेश मेवाणी पेशे से सोशल एक्टिविस्ट और वकील हैं. उन्होंने ‘आजादी कूच आंदोलन’ चलाया था. इस आंदोलन के माध्यम से उन्होंने करीब 20 हजार दलितों को मरे जानवर न उठाने और मैला न ढोने की शपथ दिलायी थी. इस दौरान जिग्नेश ने नारा दिया था कि गाय की पूंछ तुम रखो, हमें हमारी जमीन दो. जिग्नेश ने मास कम्यूनिकेशन और लॉ दोनों की पढ़ाई की है.
#ShamefulAct #गंदी_राजनीति
दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगोने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर में तो एक आंदोलनकारी हूँ, न डरूंगा न तो झुकुगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। pic.twitter.com/wOlLLfhFef— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 5, 2017