एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम का निरीक्षण
Advertisement
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का संशोधित प्रस्ताव जिले को भेजेगा एएआइ
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम का निरीक्षण एयरपोर्ट की जमीन पर भारतीय सेना के दावा-आपत्ति के बाद हुआ निरीक्षण टीम ने स्थल की जांच कर नये प्रस्ताव में एयरपोर्ट 220 मीटर चौड़ा व 2155 मीटर लंबा होगा धालभूमगढ़ : एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने एडीसी सौरभ कुमार और […]
एयरपोर्ट की जमीन पर भारतीय सेना के दावा-आपत्ति के बाद हुआ निरीक्षण
टीम ने स्थल की जांच कर नये प्रस्ताव में एयरपोर्ट 220 मीटर चौड़ा व 2155 मीटर लंबा होगा
धालभूमगढ़ : एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने एडीसी सौरभ कुमार और एसडीओ अरविंद कुमार लाल के साथ मंगलवार को धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. टीम में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह के साथ दो सर्वेयर शामिल थे. टीम ने एयरपोर्ट की तकनीकी स्थल की जानकारी ली. यहां का नक्शा देखा. टीम नक्शा के साथ संशोधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगा.
विदित हो कि पहले सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित कर अंचल कार्यालय को रिपोर्ट भेजी थी. एयरपोर्ट की भूमि पर सेना का दावा-आपत्ति किये जाने के बाद सरकार को नये सिरे से छोटा एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव और नक्शा के साथ भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. सूचना के मुताबिक अब एयरपोर्ट की चौड़ाई 250 मीटर और लंबाई 2155 मीटर होगी. टीम के सदस्यों ने रक्षा मंत्रालय के दावा और वर्तमान स्थिति में सर्वे खतियान का मिलान किया. टीम अब नक्शा के साथ संशोधित प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपेगा. संशोधित प्रस्ताव के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय दल का गठन किया है. टीम के सदस्यों ने मंगलवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement