मुखिया के पति समेत तीन हत्याकांड का आरोपी है पतरस बोदरा
Advertisement
पीएलएफआइ सदस्य पतरस गिरफ्तार
मुखिया के पति समेत तीन हत्याकांड का आरोपी है पतरस बोदरा अपनी ससुराल में गर्भवती पत्नी से मिलने पहुंचा था, पुलिस ने दबोचा एसपी ने गुप्त सूचना मिलने पर गुदड़ी पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा पीएलएफआइ एरिया कमांडर शनिचरा सुरीन दस्ता का सक्रिय सदस्य है पतरस चक्रधरपुर : पीएलएफआइ एरिया कमांडर शनिचरा सुरीन दस्ता […]
अपनी ससुराल में गर्भवती पत्नी से मिलने पहुंचा था, पुलिस ने दबोचा
एसपी ने गुप्त सूचना मिलने पर गुदड़ी पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा
पीएलएफआइ एरिया कमांडर शनिचरा सुरीन दस्ता का सक्रिय सदस्य है पतरस
चक्रधरपुर : पीएलएफआइ एरिया कमांडर शनिचरा सुरीन दस्ता के सक्रिय सदस्य सह तीन हत्याकांड में शामिल पतरस बोदरा को गुदड़ी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. प्रतिबंधित पीएलएफआइ के सदस्य पतरस बोदरा पर सोनुवा व गुदड़ी थाना में टोमडेल मुखिया के पति सेवियन बूढ़, सुशील बूढ़ और जय महिस भुइयां हत्याकांड का आरोप है.
जिला एसपी अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि पतरस बोदरा अपने ससुराल बीरकेला गांव में अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने आया है. गुदड़ी थाना को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बीरकेल गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान पतरस बोदरा को बीरकेल के शांतिनगर वन ग्राम से गिरफ्तार किया गया. तीन हत्याकांड में शामिल पीएलएफआइ सदस्य पतरस बोदरा को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. पतरस की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सकलदेव राम ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने ससुराल आया था. पतरस बोदरा मुखिया पति सेवियन की हत्या सहित गुदड़ी निवासी जयमसिंह भुइयां व नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य सुशील बूढ़ हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है. पतरस शनिचरा सुरीन दस्ता के सक्रिय सदस्य है. उसकी गिरफ्तारी से कई खुलासे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement