भागलपुर : सरकारी बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को वह तमाम सुविधा देने की कोशिश कर रही है, जो उन्हें बीइडीसीपीएल के कार्यकाल में नहीं मिल सकी थी. नयी व्यवस्था के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) शहर में चौक-चौराहों पर एनी टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन लगायेगी. इससे बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को काउंटर पर लाइन में घंटों खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. उपभोक्ताओं के लिए बिल भुगतान करना आसान हो जायेगा.
काउंटर पर भीड़, बिल नहीं मिलने आदि जैसे बहाने करने वाले उपभोक्ताओं की बहानेबाजी नहीं चलेगी. विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली भुगतान की यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी.
नकद और चेक दोनों होंगे मशीन से जमा
मशीन के जरिये उपभोक्ता बिल का भुगतान नकद और चेक दोनों जरिये से कर सकेंगे. मशीन में कंज्यूमर नंबर दबाने पर बिजली बिल का पूरा डिटेल दिखने लगेगा. उपभोक्ता कैश या फिर चेक जो चाहे वह मशीन में डाल सकते हैं. बिजली अधिकारी की मानें, तो दोनों स्थिति में उपभोक्ताओं को मशीन से रसीद मिलेगी.
बिजली अधिकारी की मानें, तो मशीन में बिल की राशि राउंड फीगर में ही जमा होगी. किसी उपभोक्ता का अगर 242 रुपये का बिल है, तो 240 या फिर 250 रुपये ही जमा करना होगा. बिल से ज्यादा पैसा अगले बिल में समायोजित हो जायेगी. उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन लगेगी. शहरी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह हेडक्वार्टर की योजना है. एटीपी मशीन आने की कोई निश्चित तारीख बताना मुश्किल है. मगर, जल्द ही मशीन के जरिये उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.