17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट बना वृद्धा की मौत का कारण

हादसा . पुराने मकान में अकेले ही सोयी हुई थी वृद्ध महिला आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के वकील टोला गांव में सहार प्रखंड के प्रमुख की मां आग में जिंदा जल गयी. हादसे में प्रखंड प्रमुख की वृद्ध मां की मौत हो गयी. सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग […]

हादसा . पुराने मकान में अकेले ही सोयी हुई थी वृद्ध महिला

आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के वकील टोला गांव में सहार प्रखंड के प्रमुख की मां आग में जिंदा जल गयी. हादसे में प्रखंड प्रमुख की वृद्ध मां की मौत हो गयी. सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी, जिसके कारण उक्त हादसा हुआ.
दूसरे मकान में सोया था पूरा परिवार : बताया जा रहा है कि प्रखंड प्रमुख मदन सिंह के गांव में दो मकान हैं. पुराने मकान में उनकी मां अकेले ही सोयी हुई थी. इसके अलावे पूरा परिवार दूसरे मकान में सोया हुआ था. घटना की जानकारी परिजनों व गांव के लोगों को तब हुई जब आग में जल रही वृद्ध महिला चीखने- चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन कर आस- पड़ोस के लोग जग गये और वृद्ध महिला को किसी तरीके से घर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
समय पर पहुंचते लोग तो बच सकती थी वृद्ध महिला की जान : शॉर्ट सर्किट से निकली एक चिनगारी से वृद्ध महिला की जान चली गयी. घर में अकेले होने के कारण आग की लपटों के बीच अपने लोगों को खोजती रही महिला लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ. बाद में चीखने- चिल्लाने की आवाज पड़ोसी सुनकर दौड़े आये तब तक काफी देर हो चुकी थी. वृद्ध महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी, जिसके कारण उसकी जान
चली गयी. समय पर अगर लोग पहुंच जाते तो शायद उसकी जान
बच सकती थी.
घटना के बाद प्रखंड प्रमुख के घर लोगों का लगा रहा तांता
सहार प्रखंड प्रमुख मदन सिंह की मां के हादसे में मौत के बाद उनके घर आने- जानेवालों का तांता लगा रहा. घटना से काफी लोग मर्माहत है, पर होनी के आगे किसी का कुछ भी नहीं चला. पिता और भाई के मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि मंगलवार को वृद्ध मां ने भी साथ छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें