पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के तुलसी टोला निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी बबिता देवी की पीएमसीच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज और बेटा नहीं जनने को ले ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. मृतका के भाई दुल्हीनगंज निवासी मनोज कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार उनकी बहन बबिता की शादी तुलसी टोला निवासी विजेंद्र सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार के साथ हुई थी.
शादी के बाद बबिता को पुत्री हुई तो ससुराल वाले बेटा नहीं जनने और दहेज की मांग को ले उनकी बहन के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. मनोज के अनुसार दो दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन बबिता छत से गिरकर जख्मी हो गयी है और उसको इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. खबर सुन जब वे अपनी बहन को देखने अस्पताल पहुंचे तो उनकी बहन गंभीर रूप से जख्मी और बेहोशी की हालत में अस्पताल में थी. उसके शरीर पर कई जगह मारपीट के जख्म के निशान थे. इलाज के दौरान ही उनकी बहन की मौत हो गयी. मनोज ने मृतका के पति, सास व ससुर समेत पांच लोगों पर उनकी बहन को हत्या की नीयत से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किये जाने और मारपीट की वजह से ही बबिता की मौत होने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.