12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा से वंचित छात्राओं ने कॉलेज में की तोड़फोड़

आरा : तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज की पांच दर्जन से अधिक छात्राएं स्नातक पार्ट वन की परीक्षा से वंचित हो गयी है. कॉलेज की एक महिला कर्मी की गड़बड़ी से छात्राओं का एक साल बर्बाद हो गया. बुधवार से शुरू हो रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंची छात्राओं ने […]

आरा : तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज की पांच दर्जन से अधिक छात्राएं स्नातक पार्ट वन की परीक्षा से वंचित हो गयी है. कॉलेज की एक महिला कर्मी की गड़बड़ी से छात्राओं का एक साल बर्बाद हो गया. बुधवार से शुरू हो रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंची छात्राओं ने इसके विरोध में कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया. छात्राओं व उनके परिजनों ने हंगामा करते हुए कॉलेज में हल्की तोड़फोड़ भी की. इसकी वजह से कॉलेज में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.

काफी प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. छात्राओं के साथ पहुंचे परिजनों ने भी कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप मढ़े. इधर इस पूरे मामले में कॉलेज की पत्राचार लिपिक रेणु देवी को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रचार्यां ने नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. प्राचार्या के अनुसार पत्राचार लिपिक रेणु देवी ने लगभग 62 छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1100 एवं 1200 रुपये की वसूली की थी. कर्मी ने हजारों रुपये का गबन कर लिया और छात्राओं को रसीद भी नहीं दी गयी. ऐसी स्थिति में छात्राओं का एक साल का कैरियर बर्बाद हो गया.

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्राओं व परिजनों ने कॉलेज में किया हंगामा
प्राचार्या ने कॉलेज की एक क्लर्क पर नवादा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
पैसे लेकर गटक गयी कर्मी, नहीं जमा किया परीक्षा फॉर्म
कॉलेज कर्मी रेणु देवी छात्राओं का पैसा लेकर गटक गयी और परीक्षा फॉर्म भी जमा नहीं किया. छात्राएं जब एडमिट कार्ड लेने पहुंची तो पूरा मामला जानकर उनके तो होश उड़ गये. कई छात्राएं तो वहीं पर रोने लगी.
क्या कहती हैं प्राचार्या
कॉलेज की पत्राचार लिपिक रेणु कुमारी की वजह से छात्राओं का भविष्य चौपट हुआ है. छात्राओं के प्रदर्शन की वजह से कॉलेज को भी लगभग 26 हजार का नुकसान हुआ है. दोषी कर्मी के खिलाफ नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है.
सुनीता राय, प्राचार्या तपेश्वर इंदू कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें