19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम ने रोकी शहर की रफ्तार

परेशानी. मंगलवार को जाम छुड़ाने में प्रशासन के छूटे पसीने वाहनों के बढ़ते बोझ से जाम बनता जा रहा लोगों के लिए परेशानी का सबब बक्सर : शहर में जाम लगने से मंगलवार को आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. जाम से बचने के लिए लोग अलग-अलग रास्तों से आते-जाते दिखे. जाम छुड़ाने में प्रशासन को […]

परेशानी. मंगलवार को जाम छुड़ाने में प्रशासन के छूटे पसीने

वाहनों के बढ़ते बोझ से जाम बनता जा रहा लोगों के लिए परेशानी का सबब
बक्सर : शहर में जाम लगने से मंगलवार को आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. जाम से बचने के लिए लोग अलग-अलग रास्तों से आते-जाते दिखे. जाम छुड़ाने में प्रशासन को ठंड के दिन में भी पसीने छूट गये. शहर की कोई भी सड़क मंगलवार को जाम से अछूता नहीं रह गयी थी.
बता दें कि शहर में दिन प्रतिदिन नये बिल्डिंग और कॉम्प्लेक्स बनने से व पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से शहर के लिए जाम एक नासूर बनते जा रहा है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खरीदारी करने आये लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा देते हैं, जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. सुबह घर से निकलकर कार्यालय, स्कूल आनेवाले लोग तो हर रोज लेट हो जा रहे हैं.
इन जगहों पर लगता है प्रतिदिन जाम : शहर में कई ऐसे जगह हैं, जहां पर प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर के आंबेडकर चौक, ज्योति चौक, यमुना चौक, पुलिस चौकी, सत्यदेवगंज सब्जी बाजार, स्टेशन रोड, सिंडिकेट, गोलंबर सहित कई जगहों पर प्रतिदिन जाम की झाम से शहरवासियों को जूझना पड़ता है. ऐसे में लोगों को दिन भर जाम में पिसना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. जो दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आने के लिए घंटों सड़कों पर जाम में फंसे रह रहे हैं.
जामवाली जगह चिह्नित की गयी है
जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई स्थलों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही इस पर कार्य किया जायेगा. जाम स्थल पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद जहां जाम लगता है वहां प्रशासन मुस्तैदी से अपने कार्य को करता है. आनेवाले दिनों में शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी.
रणंजय कुमार, यातायात प्रभारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें