10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भी दलीय आधार पर हो सकता है नगर निकाय चुनाव : सुशील मोदी

मोदी बोले : अगले चुनाव से इसे लागू करने पर हो रहा विचार सरकार कर रही गंभीरता से िवचार पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यूपी सहित अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराया जा सकता है. अगले निकाय चुनाव से इसे लागू करने पर […]

मोदी बोले : अगले चुनाव से इसे लागू करने पर हो रहा विचार सरकार कर रही गंभीरता से िवचार
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यूपी सहित अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराया जा सकता है. अगले निकाय चुनाव से इसे लागू करने पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
मेयर का चुनाव भी सीधे कराया जायेगा. मोदी ने कहा कि एक जनवरी से सचिवालय में 50 हजार तक के सामान की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से होगी. वह मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आयोजित नगर निकायों की दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीआरजेपी, बुडा, डुडा और बुडको की 95 करोड़ की
परियोजनाओं का उद्घाटन और 586 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर शहरों में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर ईईएसएल और नगर विकास विभाग के बीच एमओयू भी हुआ.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल विकास का पैमाना शहरीकरण है. राज्य को आगे बढ़ाने के लिए शहरीकरण को बढ़ावा देना होगा. विकास के लिए जनसहभागिता आवश्यक है. समन्वित विकास से गरीबी दूर होगी. उन्होंने लोगों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी देकर इसे आगे बढ़ाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि नगर निकायों के गंदे पानी को परिष्कृत तक इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर बड़े शहर में बाईपास, सभागार, पार्क स्ट्रीट लाइट, बेहतर ट्रांसपोर्ट, बस पड़ाव, पक्की सड़क, बेहतर ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम और कचरा प्रबंधन होना चाहिए. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम होल्डिंग टैक्स की वसूली अब निजी एजेंसी करेगी, सात दिसंबर से इसकी शुरुआत की जायेगी. आॅनलाइन टैक्स जमा करने पर रियायत भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2018 तक सभी नगर निकाय खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जायेगा. नगर निगम में अब बिना टेंडर के इंटरनेट के माध्यम से खरीद होगी, इसकी व्यवस्था हो रही है. श्री मोदी ने कहा कि बुडको, डुडा, बुडा और बीआरजेपी को एक तैयार करने का प्रस्ताव है. सबको एक में मिलाकर एक इंजीनियरिंग विंग बनेगा. 115 नये पदों का सृजन होगा. इससे तकनीकी कर्मियों की कमी दूर होगी. इसके पहले उन्होंने बेहतर काम करने वाले पटना नगर निगम सहित अन्य निकायों को संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने की. कार्यशाला को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा और नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने भी संबोधित किया.
नगर निकायों के लिए कार्यशाला आयोजित
मेयर पद का चुनाव भी सीधे कराया जायेगा
एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने को हुआ एमओयू
कल से पटना में निजी एजेंसी वसूलेगी होल्डिंग टैक्स
एक जनवरी से
50,000 तक सचिवालय में सामान की खरीद अब जेम पोर्टल के माध्यम से
उद्घाटन व शिलान्यास
95 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
586 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
ओडीएफ
31मार्च तक सभी नगर निकाय होंगे ओडीएफ
प्रदेश में
12 नगर निगम
l42 नगर पर्षद
l87 नगर पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें