10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नीतीश की बदौलत मिला था भारी जनादेश : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत ही 2015 महागठबंधन को भारी जनादेश मिला था. नीतीश कुमार ऑन डिमांड नेता हैं. महागठबंधन का नेता बनाने के लिए लालू प्रसाद से लेकर मुलायम सिंह यादव तक ने उनकी […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत ही 2015 महागठबंधन को भारी जनादेश मिला था. नीतीश कुमार ऑन डिमांड नेता हैं.
महागठबंधन का नेता बनाने के लिए लालू प्रसाद से लेकर मुलायम सिंह यादव तक ने उनकी चिरौरी की थी. वे उनके पास नहीं गये थे. तेजस्वी को यह बात मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपनी राजनीतिक नैया को डूबते हुए देखा तो उन्होंने महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू की. इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस व जदयू को शामिल किया गया. फिर जब नेता चुनने की बारी आयी तो नीतीश कुमार के सामने प्रस्ताव रखा गया कि वह महागठबंधन के नेता बनें. उसके बाद वे प्रस्ताव स्वीकार किये थे. नीतीश कुमार कभी नहीं कहने गये थे कि वह बिहार के सीएम बनना चाहते हैं.
उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. लालू प्रसाद व मुलायम सिंह यादव ने जबरदस्ती उन पर सीएम बनने का दबाव बनाकर उनके चेहरे को भुनाया. संजय सिंह ने कहा कि झूठ बोलने का कॉपी राइट तो लालू परिवार ने ले लिया है. हजारों करोड़ की संपत्ति लालू प्रसाद व उनके परिवार ने कैसे अर्जित की, यह अब तक किसी ने नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें