7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात होंगे 875 दक्ष प्राध्यापक

हवेली खड़गपुर : राज्य के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा को दुरुस्त करने के लिए राज्य के सभी पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्वालिटी बेस प्रोफेसर तैनात किये जा रहे हैं. अगले छह माह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से इंजीनियरिंग कालेज में 407 एवं […]

हवेली खड़गपुर : राज्य के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा को दुरुस्त करने के लिए राज्य के सभी पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में क्वालिटी बेस प्रोफेसर तैनात किये जा रहे हैं. अगले छह माह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से इंजीनियरिंग कालेज में 407 एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में 468 प्राध्यापकों को पदस्थापित किया जायेगा. वे मंगलवार को हवेली खड़गपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वालिटी बेस शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है और इसके तहत बीपीएससी के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 100 एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 150 प्रोफेसर को तैनात किया गया है. इस सप्ताह इन सबों को कॉलेज में पदस्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 407 एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 468 प्राध्यापकों की बहाली होनी है.
इसमें दक्ष आइआइटियन प्राध्यापक तैनात होंगे. ताकि बिहार के पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पूरी गुणवत्ता के साथ इंजीनियर बने. उन्होंने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जा रही है. सोमवार को खड़गपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र और शिक्षकों के बीच हुई झड़प को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि छात्रों को अनुशासन की बात समझनी होगी. ऐसी घटना दुखद है. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के उद्घाटन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उद्घाटन तो एक मात्र औपचारिकता है. वैसे मुख्यमंत्री स्वयं शैक्षणिक संस्थानों का अवलोकन करते हैं. इस मौके पर वे खड़गपुर झील की खूबसूरती देखकर अभिभूत हुए और पर्यटन के दृष्टिकोण से इसे संवारने की योजना से जुड़े प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कही. मौके पर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, एसडीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर कुमार धनंजय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें