वाशिंगटन : बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा की बाहरी परत आईसी शेल की टेकटोनिक प्लेटें धरती की टेकटोनिक प्लेटों जैसी हो सकती हैं.
वैज्ञानिकों का मानना है कि चंद्रमा की सतह के नीचे जो सागर है, उसमें जीवन की संभावना की दृष्टि से इसके मायने महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
माना जाता है कि चंद्रमा की सतह के नीचे सागर है, उसमें जीवन की संभावना के लिहाज से प्लेट टैकटोनिक गतिविधि की मौजूदगी के महत्वपूर्ण मायने हो सकते हैं.
यह शोध जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च : प्लेनेट्स में प्रकाशित हुआ.
इसमें कंप्यूटर मॉडलिंग की मदद से यह बताया गया कि एक टैकटोनिक प्लेट का दूसरी के नीचे जाना और ग्रह की गहराइयों में डूब जाना यूरोपा के आईसी शेल में संभव है.