सुबह छह बजे से होगी चादरपोशी
पटना : हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह (रहमतुल्ला अलैह) का 463 वां वार्षिक तीन दिवसीय उर्स मुबारक मंगलवार से आयोजित होगा. इसमें सुबह छह बजे मजार पर चादरपोशी होगी. सुबह सात बजे कुरआन खानी, प्रात: नौ बजे मीलाद शरीफ, दोपहर 12 बजे कुल शरीफ और उसके बाद दुआ आयोजित होगी.
छह दिसंबर को भी उर्स व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगी और जायरिनों का आनाजाना जारी रहेगा. सात दिसंबर को संध्या 5.30 बजे समापन समारोह का आयोजन होगा. रात नौ बजे सूफी साबिर ब्रदर्स अजमेर बनाम रौनक परवीन कानपुर का सूफियाना कव्वाली आयोजित होगा जाे रात भर जारी रहेगा. इस अवसर पर दूसरे प्रदेशों से भी जायरीन आते हैं. कुछ जायरीन भूटान व नेपाल जैसे मुल्कों से भी पीर मुराद शाह के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं.
मुस्लिमों के साथ साथ कई अन्य धर्मों के अनुयायियों की आस्था भी पीर मुरीद शाह में हैं और वे उर्स में भाग लेते हैं. इस अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन भी होगा, जिसमें बच्चों के खिलौने, झूला और खाने पीने के समान की स्टॉल सजेगी.