9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

सरकारी कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन श्रेणी में बांटे जायेंगे पुरस्कार पटना : सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरस्कार योजना की घोषणा की है. यह योजना प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी […]

सरकारी कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन श्रेणी में बांटे जायेंगे पुरस्कार
पटना : सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरस्कार योजना की घोषणा की है. यह योजना प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है.
मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अंतर्गत तीन श्रेणियों में पुरस्कार को विभाजित किया गया है. इन तीनों कोटियों के पुरस्कारों के लिए मानदंड एवं प्रक्रिया से संबंधित एक कॉपी सभी विभागों, जिलों और तमाम सरकारी महकमों को भेज दिया गया है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कर्मी जिला स्तर पर न्यायिक पदाधिकारी, जिला स्तर पर अधिकारी या कर्मचारी एवं सचिवालय स्तर पर सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में निदेशक सह अपर सचिव के पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2018 तक रखी गयी है.
इस निर्धारित तिथि से पहले तक सभी इच्छुक कर्मी अपने उत्कृष्ट कार्यों के साथ आवेदन कर सकते हैं. पुरस्कार राशि पांच हजार रुपये रखी गयी है और वित्तीय वर्ष 2017-18 में इसके अंतर्गत छह लाख रुपये वितरित करने का आवंटन रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें