चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के कबड्डी खिलाड़ी रोहित बलियान का भारतीय टीम में चयन हुआ है. श्री बलियान चक्रधरपुर में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं. विगत माह उन्होंने रेलवे की कबड्डी टीम में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया था. इस दौरान श्री बलियान का चयन भारतीय टीम में हो गया था. आगामी 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक हैदराबाद में सीनियर नेशनल कबड्डी आयोजित होगा. इस मुकाबले में हिस्सा लेने के बाद वे भारतीय टीम के शिविर में शामिल होंगे.
जहां से विदेश जाकर भारतीय कबड्डी टीम में शामिल होंगे. खेल कोटे से रेलवे में बहाल यूपी के मुजफ्फरपुर निवासी श्री बलियान ने बताया कि फिलहाल वे चक्रधरपुर में टीटीई हैं. भारतीय टीम में चयन से खुश श्री बलियान ने बताया कि पासपोर्ट के लिए वे चक्रधरपुर आये हैं. पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया नहीं जानने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. साथ ही भारतीय रेल व दपू रेलवे जोन एवं चक्रधरपुर रेल मंडल को गौरवान्वित किया है. उन्होंने रेलवे में कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन की मांग की, ताकि कबड्डी खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके.