13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारी और मुखियाजी हुए आमने-सामने

मुखिया संघ ने किया बहिष्कार, लगाये गंभीर आरोप सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन को ले लिच्छवी भवन में हुआ कार्यक्रम भभुआ नगर : सोमवार को शहर के लिच्छवी भवन में राज्य सरकार के सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भभुआ अनुमंडल के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारी और […]

मुखिया संघ ने किया बहिष्कार, लगाये गंभीर आरोप

सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन को ले लिच्छवी भवन में हुआ कार्यक्रम
भभुआ नगर : सोमवार को शहर के लिच्छवी भवन में राज्य सरकार के सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भभुआ अनुमंडल के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारी और मुखियाजी आमने सामने आ गये. मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि मुखिया संघ ने प्रशिक्षण कार्यशाला का बहिष्कार करते हुए लिच्छवी भवन गेट पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले में जनवरी माह में प्रस्तावित विकास यात्रा को लेकर जिला प्रशासन योजनाओं को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है. जिला पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित होनेवाले हर घर नल का जल और पक्की गली नली योजना को लेकर विभाग ने मुखिया के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग की अपील की. लेकिन, प्रशासन पर तानाशाही रूख का आरोप लगाते हुए मुखिया संघ ने इसका बहिष्कार कर दिया.
योजनाओं में मची है लूट, अधिकारी कर रहे मनमानी
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जब विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. उसी दौरान चैनपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह ने चैनपुर बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विकास कार्यों में सहयोग नहीं करने की बात पंचायती राज पदाधिकारी मो. जियाउल्लाह से कही. इस बातचीत के दौरान मुखिया और अधिकारी एक दूसरे के आमने सामने आ गये और मुखिया संघ ने अपना विरोध दर्ज करते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला का बहिष्कार कर दिया. मुखिया संघ ने कहा कि योजनाओं के नाम पर पंचायतों में खुलेआम धांधली हो रही है.
संघ ने कहा, नहीं करेंगे सहयोग : मुखिया संघ ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार ने मुखिया के अधिकारों का कुचलने का प्रयास किया है. प्रशिक्षण कार्यशाला में डीडीसी द्वारा बुलाये जाने के बाद डीडीसी ही गायब रहें. जिलास्तर पर अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं देते. योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. शौचालय निर्माण में खुलेआम लूट मची हुई है. सामाजिक सुरक्ष योजना अंतर्गत दिये जानेवाले पेंशन का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा. अन्य कई ऐसी समस्याओं को मुखिया संघ ने बहिश्कार के दौरान प्रमुखता से उठाया. इस दौरान प्रभु नारायण सिंह, अजय कुमार पटेल, जयशंकर बिहारी, आदि मौजूद रहें.
बोले जिलाध्यक्ष
प्रशासन और सरकार के तानाशाही रवैये की वजह से जनप्रतिनिधि आहत हैं. प्रशिक्षण के दौरान मुखिया की समस्याओं को नहीं सुना गया, इसका विरोध जारी रहेगा.
राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष मुखिया संघ
बोले अधिकारी
प्रशिक्षण कार्यशाला का बहिष्कार किये जाने की सूचना मुझे नहीं है. इस समस्या पर एकबार फिर जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जायेगी. लॉ एंड ऑर्डर में ड‍्यूटी होने के कारण उपस्थित नहीं हो सका. कृष्ण प्रसाद गुप्ता, डीडीसी ने बोला मतदाता सूची में अब 15 दिसंबर तक जुड़वा सकते हैं नाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें