बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को 183 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवानों ने बालुरघाट शहर के साहेब कछारी इलाके की एक बंद दुकान से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया है. यहां से 19 हजार 700 बोतल कफ सीरप जब्त किये गए. जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रूपये आंकी गई है. हांलाकि घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मामले की सूचना पाकर बालुरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्राथमिक तौर पर कफ सीरप को बांग्लादेश तस्करी किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की छानबीन चल रही है.
सूत्रों से मिली खबर के आधार पर रविवार सुबह चकराम बीओपी के 183 नंबर बटालियन बीएसएफ के जवानों ने शहर के इस बंद दुकान पर धावा बोला. वहां से लगभग 25 लाख के कफ सीरप बरामद किये गए. कफ सीरप की बोतलों को दो गाड़ियों में लादकर चकराम बीओपी लाया गया. घटना की सूचना पाकर बालुरघाट पुलिस भी वहां पहुंची.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि बालुरघाट नगरपालिका संचालित एक दुकान को इलाके के कुछ भ्रष्ट लोग कफ सीरप रखने के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस व बीएसएफ की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है.