भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा ने आज एक संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें12 साल की आयु तक की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन शुरू होने से एक दिन पहले ही कैबिनेट ने 12 साल […]
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा ने आज एक संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें12 साल की आयु तक की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन शुरू होने से एक दिन पहले ही कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ गैंगरेप करने वालों के लिए फांसी की सजा को अपनी मंजूरी दे दी थी. आज विधानसभा से यह संशोधन विधेयक पारित हो गया है.
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में बलात्कार की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज हुईं हैं. पिछले साल भी पूरे देश में होने वाली बलात्कार की घटनाओं में सबसे ज्यादा घटनाएं मध्यप्रदेश में हुईं थी. नवीनतम आंकड़ों से सरकार दबाव में थी.