नयी दिल्ली : उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनकी कई ट्वीट से विवाद भी खड़ा हुआ है लेकिन इस बार उनका ट्वीट चौकाने और चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. चौकाने वाला इसलिए क्योंकि तस्वीर आपको गौर से देखनी होगी और आप भी भ्रम में पड़ जायेंगे कहीं ये उनकी तस्वीर तो नहीं. तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, इन्हें मैंने भारत में देखा. क्या ये वही है जिनके विषय में मैं सोच रहा हूं.
Saw this person in India. Is he whom I am thinking ? pic.twitter.com/92EaKIY83I
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 3, 2017