इससे वातावरण प्रदूषित होने से बचेगा और देश की खनिज संपदा की भी बचत होगी. फिलहाल धनबाद स्टेशन में प्रतिमाह 1500 से 2000 किलोवाट बिजली की खपत होती है. इसके एवज में लाखों रुपये रेलवे को डीवीसी को चुकाने होते हैं.
Advertisement
सौर ऊर्जा से रोशन होगा धनबाद स्टेशन
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन जल्द ही उन चुनिंदा स्टेशनों की सूची में शामिल होगा, जहां सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए रेलवे स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाया जायेगा. इससे प्रतिमाह 250 से 300 किलो वाट बिजली उत्पन्न होगी. स्टेशन के लाइट, पंखे, कंप्यूटर सहित अन्य छोटे उपकरण चलाये जायेंगे. इससे वातावरण […]
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन जल्द ही उन चुनिंदा स्टेशनों की सूची में शामिल होगा, जहां सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए रेलवे स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाया जायेगा. इससे प्रतिमाह 250 से 300 किलो वाट बिजली उत्पन्न होगी. स्टेशन के लाइट, पंखे, कंप्यूटर सहित अन्य छोटे उपकरण चलाये जायेंगे.
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पैनल को लगाने के लिए मंडल स्तर के साथ ही जोन से अनुमति मिल चुकी है. रेलवे के एक विंग रेल एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को सोलर पैनल लगाने का आदेश दे दिया गया है. उम्मीद है कि दो से तीन माह के अंदर कंपनी अपना काम शुरू कर देगी और छह माह के अंदर सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन होने लगेगा. रेलवे को इसके लिए कोई राशि खर्च नहीं करनी होगी. पैनल धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन की छत के साथ साउथ साइड स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement