सरकार की तरफ से न तो अब तक कंबल की व्यवस्था की जा रही है न ही हर वर्ष चौक चौराहों में लगने वाले अलाव की ही व्यवस्था की गयी है. कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर वर्ष गरीबों को कंबल की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन किन कारणों से वे अब-तक इस अभियान में नहीं लगे हैं, वही जानते हैं.
Advertisement
पारा 11 पर आया, कंबल बढ़ा रहे गोदाम की शोभा
बाघमारा: बाघमारा कोयलांचल में पिछले कई दिनो से शीत लहरी चल रही है. पारा लुढ़क कर 11डिग्री सेल्सियस पहुंच गयी है. गरीब वर्ग के लोगों को हर साल सरकार की ओर से कंबल का वितरण किया जाता है. चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन, वाहन पड़ावों के साथ-साथ झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले लोग ठंड की कंपकंपी […]
बाघमारा: बाघमारा कोयलांचल में पिछले कई दिनो से शीत लहरी चल रही है. पारा लुढ़क कर 11डिग्री सेल्सियस पहुंच गयी है. गरीब वर्ग के लोगों को हर साल सरकार की ओर से कंबल का वितरण किया जाता है. चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन, वाहन पड़ावों के साथ-साथ झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले लोग ठंड की कंपकंपी रात यूं ही गुजार रहे हैं.
प्रखंड के गोदाम में कैद है सात हजार कंबल
झारखंड सरकार ने सभी प्रखंडों के साथ–साथ बाघमारा प्रखंड में भी सात हजार कंबल एक माह पूर्व ही उपलब्ध करा दिया है. लेकिन इसके वितरण को लेकर प्रखंड के अधिकारियों में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है. पिछले वर्ष की याद करे तो गर्मी के दिनों में प्रखंड के अधिकारियो ने कंबल का वितरण किया था.
पिछले पांच दिनों से पारा 10–11 के बीच
पिछले पांच दिनों से बाघमारा क्षेत्र का पारा रात में 10 से 11 के बीच रह रहा है. लोग बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रभारी बीडीओ अनंत कुमार ने कहा कि कंबल की सूची पंचायतों से मांगी गयी है. शीघ्र ही वितरण किया जायेगा. वहीं प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि एक सप्ताह में सभी चौक- चौराहों में अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement