21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में शराब जब्त

एक बाइक व एक साइकिल जब्त अररिया : एसएसबी 52 वीं बटालियन के बीओपी कुचहा (सिकटी) के जवानों ने रविवार को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा 50 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. मौके पर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उपयोग में लाया गया बाइक जब्त किया गया. उप सेनानायक आरके राजेश्वरी […]

एक बाइक व एक साइकिल जब्त
अररिया : एसएसबी 52 वीं बटालियन के बीओपी कुचहा (सिकटी) के जवानों ने रविवार को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा 50 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. मौके पर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उपयोग में लाया गया बाइक जब्त किया गया. उप सेनानायक आरके राजेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर संगम कुमार पिता दिलीप कुमार जायसवाल व अशरफ अहमद पिता कलाम अहमद कलियागंज थाना पलासी का रहने वाला है.
एएसआइ सिंकदर कुमार के नेतृत्व में यह सफलता तब मिली जब गश्ती दल पीलर संख्या 155 पर गश्ती पर थे. उन्होंने बताया गिरफ्तार शराब तस्करों व जब्त बाइक के साथ 50 बोतल नेपाली शराब सिकटी थाना को सौंप दिया गया. जब्त की गयी एक साइकिल भी पुलिस को सौंप दिया गया.भरगामा प्रतिनिधि के अनुसार भरगामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के नशे में हंगामा करते तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया.
शराब के नशे में पकड़े गये लोगों में दो युवक मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ़ गांव के निवासी हैं. जबकि तीसरा प्रखंड के शेखपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार शनिवार की देर संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौआ गांव में दो युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना पर पुलिस जैसे ही हाट पर पहुंची शराबी पुलिस गाड़ी देख कर भागने लगा. सअनि मैनुदीन आलम एवं पुलिस बल ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी ले जाया गया. चिकित्सक ने गिरफ्तार दोनों के नशे में होने की पुष्टि की.
पूछताछ में एक ने अपना नाम मुकेश कुमार राम पिता नंदलाल राम व दूसरा हरीचरण पिता सुबोध राम घर बैसाढ़ बताया. एसएचओ विकास कुमार आजाद ने बताया कि तीसरा व्यक्ति शेखपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया. उसने अपना नाम राजेंद्र मल्लाह बताया. तीनों के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार
भारत-नेपाल सीमा से सटे घुरना सीमा पर रविवार को सुबह घुरना एसएसबी कैंप प्रभारी अनीश कुमार के नेतृत्व में घुरना हरिहरपुर पुल के समीप 10 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर रोहित झा पिता ब्रह्मानंद झा पथराहा पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव का निवासी बताया जाता है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने उसे घुरना थाना पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह घुरना एसएसबी कैंप के जवान भारत-नेपाल सीमा के घुरना सीमा पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल से बाइक पर 10 बोतल नेपाली शराब लेकर एक युवक घुरना बाजार की ओर जा रहा था.
संदेह के आधार पर एसएसबी ने उसका पीछा किया. हरिपुर पुल के समीप शराब के साथ उसे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद घुरना पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें