19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को मिलेगा पंचमार्ट का सहारा, विकास कार्यों को मिलेगी गति

दुमका : शहरों के मॉल की तर्ज पर दुमका जिला के सभी प्रखंड में पांच-पांच अर्थात कुल 50 पंचमार्ट बहुत जल्द खोले जायेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए चालू की गयी कल्याणकारी योजना के रूप में प्रधानमंत्री आवास की योजना हो […]

दुमका : शहरों के मॉल की तर्ज पर दुमका जिला के सभी प्रखंड में पांच-पांच अर्थात कुल 50 पंचमार्ट बहुत जल्द खोले जायेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए चालू की गयी कल्याणकारी योजना के रूप में प्रधानमंत्री आवास की योजना हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, इन योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन को गति देने में भी पंचमार्ट अहम भूमिका रहेगी. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि इन योजनाओं के निर्माण में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. विकास कार्यों में देरी का मुख्य कारण कमोबेश सामग्री उपलब्ध ना होना होता है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांव, पंचायत, एवं प्रखंडों में भ्रमण के दौरान उन्हें इन बातों का पता चला तो उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया कि राज्य और केंद्र सरकार के सपने को समय पर पूरा करने के लिए जल्द सभी प्रखंडों में पंचमार्ट खोले जायें.
पंचमार्ट के खुलने से सीमेंट की बोरियां से लेकर विभिन्न योजनाओं के निर्माण में लगने वाले हर छोटी बड़ी चीजें इस मार्ट में उपलब्ध होगी.
इच्छुक लाभुक आसानी से पंचमार्ट जाकर जरूरत की चीजों को खरीद सके. पंचमार्ट में मिलने वाली चीजों को जिला प्रशासन द्वारा बाजार से कम मूल्य पर लाभुकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. पंचमार्ट में मिलने वाली सामग्रियों की दरों को विभिन्न सप्लायर से बात करने के बाद निर्धारित किया जायेगा, ताकि लोगों को अच्छा सामान अच्छी कीमत पर मिले. इस मार्ट में कैशलेस ट्रांजेक्शन की भी सुविधा रहेगी.
इतना ही नहीं पंचमार्ट के खुलने से स्थानीय युवाओं को एक बेहतर रोजगार का अवसर मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा शहर जैसी सुविधा गांव तक पहुंचाने की ये पहल लोगों को कई मायनों में राहत देगी. इतनी सारी सुविधाएं जब उन्हें मिलेंगे तो वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने निजी कामों में दे पायेंगे.
श्री कुमार ने कहा कि गांव से शहर में पलायन सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि अच्छे जीवन स्तर के लिए भी होती है और जिला प्रशासन दुमका जिला के सभी लोग चाहे वे गांव से हो या शहर के सभी को एक अच्छा जीवन स्तर उपलब्ध कराने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें