14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार से लड़ कर लिया जायेगा हक

दरभंगा : प्रगतिशील खुदरा निर्माण सामग्री व्यावसायिक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मौलागंज में हुई. शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पंकज झा के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने नयी खनन नीति पर जम कर भड़ास निकाला. श्री सिंह ने कहा कि हक की लड़ाई सरकार से संघ लड़ रहा है. […]

दरभंगा : प्रगतिशील खुदरा निर्माण सामग्री व्यावसायिक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मौलागंज में हुई. शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं पंकज झा के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने नयी खनन नीति पर जम कर भड़ास निकाला. श्री सिंह ने कहा कि हक की लड़ाई सरकार से संघ लड़ रहा है. उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि अपने अधिकार की लड़ाई सभी को मिल कर लड़नी है. लड़ाई जीतने के लिए तन-मन-धन से सभी को साथ देना होगा. इसके बाद ही लड़ाई मंजिल तक पहुंचेगी. श्री सिंह ने कहा कि संघ की शक्ति ही है कि व्यापार किया जा रहा है. सरकार तो एक छटांक सामग्री की बिक्री पर रोक लगायी हुई है.
मो. सफी ने कहा कि हक की लड़ाई की शुरुआत तीन लोगों ने की थी. अब यह संख्या हजार के लगभग हो गयी है. यह हमारी एकता का परिचायक है. बैठक में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय से लेकर सड़क तक संघ दमनकारी नीति के विरुद्ध लड़ाई लड़ेगा. बैठक में प्रखंड कमेटी का भी चयन किया गया. निर्णय लिया गया कि सीएम के दरभंगा आगमन पर एक शिष्टमंडल उनके सामने अपनी मांग को रखेगा. बैठक दिनेश कुमार राही, हरिहर झा, सत्तो यादव, बबलू झा, रवींद्र सिंह, सुधीर रघुनाथ राय, गोपाल प्रसाद, चंद्रमोहन झा, भोला कुमार, गणेश प्रसाद, पप्पू महतो, गोपाल सिंह, मनोज सिंह, मो. बजमी ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें