7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की रिटेल दुकानों में खुलेआम बिक रहे ऑनलाइन बिकनेवाले मोबाइल, रांची में हर माह दो करोड़ का अवैध कारोबार

रांची : ऑनलाइन बिकनेवाले मोबाइल खुलेआम रिटेल दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहे हैं. कई दुकानों में तो डिसप्ले लगा कर इन मोबाइल को बेचा जा रहा है. मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से मोबाइल की वास्तविक कीमत से 150 से 300 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं. मोबाइल कारोबारियों के अनुसार, झारखंड में सालाना […]

रांची : ऑनलाइन बिकनेवाले मोबाइल खुलेआम रिटेल दुकानों पर अवैध रूप से बिक रहे हैं. कई दुकानों में तो डिसप्ले लगा कर इन मोबाइल को बेचा जा रहा है. मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से मोबाइल की वास्तविक कीमत से 150 से 300 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं.

मोबाइल कारोबारियों के अनुसार, झारखंड में सालाना इसका लगभग 70 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार हो रहा है. राजधानी रांची में प्रत्येक माह दो करोड़ रुपये के मोबाइल अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं. ऑनलाइन मिलनेवाले मोबाइल जब रिटेल दुकानों से खरीदे जाते हैं, तो उनके नाम की रसीद भी नहीं दी जाती है. जब ग्राहक पेपर मांगते हैं, तो उन्हें ऑनलाइन मोबाइल मंगानेवाले व्यक्ति का पेपर दे दिया जाता है. जब कभी ग्राहकों का मोबाइल खराब होता है और वे इसे संबंधित कंपनी के रिपेयरिंग सेंटर में ले जाते हैं, तो उन्हें परेशानी होती है. रिपेयरिंग सेंटर में मोबाइल खरीदने वाले का पहचान पत्र मांगा जाता है, जिसे वे उपलब्ध नहीं करा पाते हैं.
राजधानी की दुकानों में धड़ल्ले से हो रही बिक्री : रांची की दर्जनों दुकानों में इस प्रकार के मोबाइल की बिक्री हो रही है. हरिओम टावर, डोरंडा बाजार, धुर्वा, पीपी कंपाउंड, सर्कुलर रोड समेत अन्य इलाकों में बिक्री हो रही है. इसी प्रकार खूंटी, सिमडेगा समेत अन्य जिलों में ऐसी मोबाइलों की बिक्री की जा रही है.
सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान
रिटेल दुकानों में ऑनलाइन मिलनेवाले मोबाइल को बेचने से सरकार को सालाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. दुकानदारों की ओर से इस प्रकार बेचे जानेवाले मोबाइल की रसीद नहीं दी जाती है. ग्राहकों से वैट की राशि नहीं ली जाती है. मोबाइल पर 12 प्रतिशत जीएसटी का प्रावधान है. हालांकि ऑनलाइन में बिकनेवाले मोबाइल से केंद्र सरकार को कोई नुकसान नहीं होता है. टैक्स की राशि ऑनलाइन मोबाइल खरीदने वालों से वसूल ली जाती है.
धनबाद से संचालित हो रहा है कारोबार
ऑनलाइन मोबाइल की अवैध बिक्री का कारोबार धनबाद से संचालित हो रहा है. कारोबार में संलिप्त व्यक्ति थोक में अलग-अलग लोगों के नाम से ऑनलाइन में मोबाइल की खरीद करता है. इसके बाद इसे अलग-अलग जिलों में बिक्री के लिए भेजा जाता है. रांची में इसका एक केंद्र है, जो दुकानदारों को ऑनलाइन में बिकनेवाला मोबाइल उपलब्ध कराता है. कई दुकान ग्राहकों की डिमांड होने पर संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर मोबाइल मंगाते हैं.
ऑनलाइन बिकनेवाले मोबाइल
मोटो : ई-4 प्लस, जी-5 एस प्लस, मोटो प्लस
रेडमी : वाइ-1 लाइट, वाइ-1 थ्री (32), वाइ-1 फोर (64)
सैमसंग : ऑन-फाइव व ऑन-7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें