पटना: दिल्ली सेपटनापहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शनिवार को एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से रेलवे टेंडर घोटाला मामले में करीब सात घंटों तक पूछताछ की. ईडी के अधिकारियों ने रेलवे होटल घोटाले और राबड़ी की कंपनी लारा से संबंधित दर्जनों सवाल दागे. इस दौरान राबड़ी देवी कई सवालों का जवाब नहीं दे सकीं तो कई सवालों के जवाब टाल गयी. वहीं सूत्रों के अनुसार,इसमामले में सीबीआई भी जल्द ही राबड़ी देवी से पटना में ही पूछताछ कर सकती है. आगामी एक से दो सप्ताह में इनकी पूछताछ होने की पूरी संभावना है.
पूछताछ के लिए विशेषतौर पर खाेलागयाथा ईडी का दफ्तर
राजधानी पटनामें10, सकुर्लर रोड स्थित अपने सरकारी आवास से राबड़ी देवी निर्धारित समय 11 बजे से करीब एक घंटे विलंब से ईडी के दफ्तर पहुंची और जहां उनसे 6.45 बजे शाम तक पूछताछ की गयी. राबड़ी अपनी बडी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और अन्य लोगों के साथ पटना के बैंक रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची. पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से निकलने पर राबड़ी मीडियाकर्मियों से बात किये बिना अपने वाहन पर सवार होकर अपने आवास के लिए रवाना हो गयीं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी कार्यालय आमतौर पर शनिवार को बंद रहता है, लेकिन लालू के रेल मंत्रित्वकाल के दौरान हुए कथित रेलवे टेंडर घोटाला के संबंध में राबड़ी से पूछताछ के लिए दफ्तर को आज विशेष तौर पर खोला गया था.
राबड़ीको कई बार सम्मन भेजा गया था सम्मन
जुलाई में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद से छह बार सम्मन भेजकर राबड़ी को दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को ईडी द्वारा कहा गया था पर उनके द्वारा इससे इन्कार किये जाने पर आज पटना में उनसे पूछताछ की गयी. हाल ही में, पटना में आयोजित राजद के खुले अधिवेशन के दौरान राबड़ी ने रेलवे टेंडर घोटाला और बेनामी संपत्ति को लेकर सीबीआइ, ईडी और आयकर विभाग द्वारा उनके साथ साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ किये जाने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ऐसा उन्हें डरा के लिए किया जा रहा है जिससे वे और उनका परिवार के सदस्य डरने वाले नहीं.
ईडी ने राबड़ी की कंपनी लारा से संबंधितदर्जनों सवाल दागे
ईडी के अधिकारियों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से शनिवार को रेलवे होटल घोटाले और राबड़ी की कंपनी लारा से संबंधित दर्जनों सवाल दागे. इस दौरान राबड़ी कई सवालों का जवाब नहीं दे सकीं तो कई सवालों के जवाब टाल गयी. दो-तीन सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उनको नहीं है. ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी के समक्ष कई महत्वपूर्ण कागजात पेश किये और उक्त कागजात पर उनके हस्ताक्षर की पुष्टि चाही. ईडी ने अधिकारियों ने जानना चाहा कि उक्त कागजात पर राबड़ी देवी का हस्ताक्षर सही हैं या नहीं.
पूछे गये महत्वपूर्ण सवाल
– लारा कंपनी का क्या-क्या कारोबार है. लारा कंपनी का गठन कब किया गया था, कंपनी से कौन-कौन लोग जुड़े हैं.
– क्या लारा कंपनी राजद सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की डिलाइट कंपनी से जमीन खरीदी है.
– लारा कंपनी व डिलाइट कंपनी के बीच क्या संबंध हैं.
– लारा कंपनी व डिलाइट कंपनी का आपसी कारोबार कब से जारी है. क्या लारा कंपनी ने डिलाइट कंपनी से कोई जमीन खरीदी है.
-क्या रेलवे होटल के लीज टेंडर के बाद इस जमीन की खरीदारी की गयी.
– जमीन कारोबार के अलावा लारा कंपनी का डिलाइट कंपनी के साथ और क्या कारोबार है.
-क्या आपको पता था कि डिलाइट प्रेमचंद्र गुप्ता की पत्नी की कंपनी है. सरला गुप्ता से आपकी जान-पहचान कैसे व कब हुई.
राबड़ी से अब सीबीआई और लालू से ईडी कर सकती है पूछताछ
तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल वर्ष 2006 के दौरान उनके मंत्रालय में रेल रत्न होटल का टेंडर घोटाला हुआ था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इसमें बड़े स्तर पर मनी लांड्रिंग की बात सामने आने के बाद ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में लालू प्रसाद समेत आठ लोग अभियुक्त बनाये गये थे. ईडी और सीबीआई की जांच समानांतर चल रही है. सभी अभियुक्तों से दोनों एजेंसी बारी-बारी से पूछताछ कर रही है. ईडी अब तक इस मामले के मुख्य अभियुक्त लालू प्रसाद को छोड़कर अन्य सभी से पूछताछ कर चुकी है.
वहीं, दूसरी जांच एजेंसी सीबीआई राबड़ी देवी को छोड़कर अन्य सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में अब सीबीआई के सामने राबड़ी देवी और ईडी के सामने लालू प्रसाद के पेश होने की बारी है. लालू प्रसाद को कभी भी ईडी का सामना करना पड़ सकता है. उनके खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए नयी दिल्ली बुलाया जा सकता है. इसकी कवायद तेज हो गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, सीबीआई भी जल्द ही राबड़ी देवी से पूछताछ कर सकती है. आगामी एक से दो सप्ता ह में इनकी पूछताछ होने की पूरी संभावना है. सीबीआई इनसे पटना में ही पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें… IRCTC घोटाला : राबड़ी से ED ने पूछे कुछ इस तरह के सवाल, जवाब के लिए दिया पूरा समय
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को आयकर विभाग की टीम ने बेनामी संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव और बड़ी पुत्री मीसा भारती से आयकर विभाग कार्यालय में पूछताछ की थी.