19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय हुई परिचालन की समय सारणी, छोटे वाहनों को मिलेगी राहत, कल से चालू हो जायेगा पीपा पुल

पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए गायघाट के बगल में बना पीपा पुल सोमवार से खुल जायेगा. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की जांच रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार से पीपा पुल खोलने की अनुमति दे दी है. इससे पहले शनिवार को डीएम के निर्देश पर […]

पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए गायघाट के बगल में बना पीपा पुल सोमवार से खुल जायेगा. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की जांच रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार से पीपा पुल खोलने की अनुमति दे दी है. इससे पहले शनिवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा ने पीपा पुल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण में एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, एसडीओ हाजीपुर रवींद्र कुमार, एएसपी हाजीपुर अजय कुमार,पटना सिटी एएसपी हरि मोहन शुक्ला व यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद भी साथ थे. निरीक्षण के दरम्यान अपर जिला दंडाधिकारी ने वाहनों के परिचालन के लिए सुरक्षा, लाइट तेसरिया दियारा व गायघाट के समीप बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. रात्रि में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही मालवाहक ऑटो के परिचालन पर भी रोक लगायी जा सकती है.

इसके अलावा सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी वाहन चालकों को नहीं हो. अपर जिला दंडाधिकारी ने बताया कि गुरु पर्व के दरम्यान अगर कंगन घाट से जहाजों का परिचालन होता है, तब इस अवधि में पीपा पुल खोल कर जहाज को पार कराया जायेगा. 24 दिसंबर को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के दिन पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ताकि किसी तरह की परेशानी संगत को नहीं उठानी पड़े.

अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था ने बताया कि यातायात एसपी ने सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व डेढ़ बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर पीपा पुल के रास्ते वाहनों का परिचालन की रिपोर्ट सौंपी थी. हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का समय छह बजे से एक बजे तक ही रहेगा, जबकि दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन होगा. बताते चलें कि दो लेन वाले पीपा पुल पर तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच 172 पीपा का इस्तेमाल किया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फुट है. इस बार बीच गंगा में पानी रहने की वजह से ईंट सोलिंग नहीं करा, पीपा को जोड़ कर पुल बनाया गया है. निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार की मानें, तो तेरसिया दियारा की तरफ लगभग सौ फीट ईंट सोलिंग का मार्ग बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें