9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्य खादी बोर्ड का मोरहाबादी मैदान में आज होगा कार्यक्रम, सौ लोगों को मिलेंगे मधुमक्खी के छत्ते

रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सौ लाभुकों के बीच मधुमक्खी के छत्ते का वितरण किया जायेगा. लाभुकों को मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में ये बक्से दिये जायेंगे. सौ लाभुकों में सभी को पांच-पांच बक्से मिलेंगे. शनिवार को यह जानकारी बोर्ड […]

रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सौ लाभुकों के बीच मधुमक्खी के छत्ते का वितरण किया जायेगा. लाभुकों को मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में ये बक्से दिये जायेंगे. सौ लाभुकों में सभी को पांच-पांच बक्से मिलेंगे. शनिवार को यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत होंगे. जिन लाभुकों को बक्से प्रदान किये जायेंगे, उन्हें सात दिनों का मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया है. बक्से में रानी मधुमक्खी सहित उनकी पूरी कॉलोनी होगी. मधु का उत्पादन होने के बाद इन्हें बोर्ड के द्वारा ही बाजार उपलब्ध कराया जायेगा.

बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि लगभग चार महीने पहले प्रधानमंत्री ने मीठी क्रांति (शहद उत्पादन) का आह्वान किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस मामले में गंभीर हुए अौर उनके नेतृत्व में हुई बैठकों में झारखंड में शहद उत्पादन को बढ़ाने अौर इसके जरिये स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर विचार किया गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले वह तथा बोर्ड के सदस्यों ने एशिया के सबसे बड़े मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र पुणे का दौरा किया. इसके अलावा महाबालेश्वर, मैसूर अौर बेंगलुरु भी गये. पुणे से मधुमक्खी पालन मामलों के एक्सपर्ट आकर यहां लोगों को प्रशिक्षण देंगे. रांची में एक लैब टेस्टिंग केंद्र भी बनेगा. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की जलवायु अौर परिस्थितियां मधुमक्खी पालन के लिए सबसे उपयुक्त है. यहां नीम, करंज, लीची तथा कई तरह के फूल पनपते हैं. इस वजह से मधुमक्खी पालन के जरिये लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें