पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के संथाली पेटवी में अडाणी फाउंडेशन की ओर से सुपोषण मेला आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीणों व खासकर आदिवासियों को कुपोषण से बचाव व टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करना था. इसका उद्घाटन बक्सरा पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार मंडल ने किया. कहा कि शिक्षा व सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है. उन्होंने ऐसे प्रयासों के लिए कंपनी की सराहना करते ग्रामीणों से सुपोषण कार्यक्रम का लाभ का आग्रह किया.
कंपनी से आदिवासी बच्चों की शिक्षा व गांव में सार्वजनिक स्थल पर मौजूद चापाकल मरम्मत व इसके आसपास स्नानघर बनवाने का भी आग्रह किया. कंपनी की ओर से आश्वस्त किया गया कि सीएसआर के तहत ग्रामीणों के उत्थान के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. इस दौरान बक्सरा पंचायत के उपमुखिया मनेश यादव व रतनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष भंडारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में जूली किस्कू, सोना मरांडी, फुलमनी सोरेन, मुन्नी मुर्मू आदि ने सोहराय के गीत पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया.
इस दौरान पंचायत के मुखिया व कंपनी के पदाधिकारी भी ढोल पर थाप देते नजर आये. गोड्डा से आये कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पौष्टिक आहार व टीकाकरण का महत्व समझाया. कंपनी की ओर से प्रश्नोत्तरी व पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कंपनी की तरफ से ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया गया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान दिनेश यादव, संजय मुर्मू, पीतांबर कुमार, बाबूजी सोरेन, अनु देवी, मधु कुमारी, वीणा कुमारी, पार्वती कुमारी, गौरी कुमारी, आरती देवी, प्रियंका देवी आदि मौजूद थे.