गोड्डा : सदर प्रखंड के डुमरिया गांव के पुराने बस पड़ाव का जीर्णोद्धार कर लोगों के उपयोग के लिए समर्पित किया गया. शनिवार को 100 वर्षीय बुजुर्ग व समाजसेवी प्रियव्रत नारायण झा के हाथों उद्घाटन किया गया. बस पड़ाव कार्य अडाणी फाउंडेशन की और कराया गया है. इस दौरान जिला परिषद के पूर्व सदस्य रमारमण झा उर्फ मुनचुन झा ने कहा कि बस पड़ाव लंबे समय से उपेक्षित था. जीर्णोद्धार से आसपास के 18 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे. आसपास के गांवों के लोग बस पकड़ने के लिए डुमरिया आते हैं
और बस पड़ाव की हालत खराब रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी. डुमरिया निवासी व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने इस कार्य के लिए अडाणी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया व कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी पूरे इलाके के चहुमुंख विकास के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है. बस पड़ाव के पास स्थित वटवृक्ष के चारों ओर यात्रियों व ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए अडाणी फाउंडेशन ने चबुतरे का भी निर्माण कराया है. मौके पर पशुपति झा, आशुतोष झा, गौरीशंकर झा, सोनू झा, नीरो मांझी, सूर्यनारायण कापरी, नितेश यादव, विनोद कुमार झा, विनय कुमार झा, रवि कुमार, सचिन कुमार, अमन कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.