दुमका कोर्ट / सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरैयाहाट-चंदुबथान पंचायत भवन जंगल के निकट शुक्रवार की शाम तीन अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार पशु व्यवसायी का पीछा कर उसे रोकवाया और उसके साथ मारपीट की. उसकी मोटरसाइकिल व डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिये.
जानकारी के मुताबिक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव का कलाम शेख अपने पिता के साथ दुमका से मवेशी बेच कर ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच 04 एल 4498) पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इतने में चन्दुबथान जंगल के समीप पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धमकी देते हुए उसे रोक लिया. गाड़ी की चाबी मांगी.