बढ़ेगी परेशानी . पारा नौ तक गिरने की संभावना
Advertisement
अभी मौसम में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
बढ़ेगी परेशानी . पारा नौ तक गिरने की संभावना कोहरा में होगी वृद्धि आकाश में बादल छाये रहने से बढ़ेगा ठंड का असर जमुई : आगामी 11 दिसंबर तक ठंड में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान कोहरा के घनत्व में वृद्धि होने के कारण ठंड में तेजी आयेगी. साथ ही आकाश में बादल छाया […]
कोहरा में होगी वृद्धि
आकाश में बादल छाये रहने से बढ़ेगा ठंड का असर
जमुई : आगामी 11 दिसंबर तक ठंड में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान कोहरा के घनत्व में वृद्धि होने के कारण ठंड में तेजी आयेगी. साथ ही आकाश में बादल छाया रहेगा व धूप में भी नमी बनी रहेगी. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा चंचल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री, चार दिसंबर को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री व अधिकतम तापमान 25 डिग्री, पांच दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री, छह दिसंबर को न्यूनतम
तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री, सात, आठ व नौ दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं 10 व 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह व शाम के समय ठंड का असर तेज रहेगा. साथ ही पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पूर्वा व पछुआ हवा ठंड के असर को तेज करेगा.
फसल व पशुओं की सुरक्षा करें किसान
गेहूं की बुआई यथा शीघ्र सुनिश्चित कर लें व आलू की फसल में निराई व गुड़ाई करके मिट्टी चढ़ाने का कार्य कर लें. इसके अलावे अगेती व पछेती झुलसा रोग से बचाव के लिए निगरानी करते रहें. सब्जियों के तैयार फसल को तोड़ कर ग्रेडिंग के उपरांत ही बाजार में भेजें. टमाटर व मिर्च के विषाणु ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें. पशुओं को अहले सुबह या शाम में किसी भी हाल में गुहाल से बाहर ना निकाले. शाम में गुहाल में प्रवेश कराने पर जूट के बोरा का झुल पहना दें. साथ ही सुबह शाम चारा के साथ एक एक चम्मच नमक व गरम पानी भी पीने को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement