19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाश्वत भौतिक व जैविक खेती से आयेगी नयी क्रांति

जानकारी. जैविक खेती विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा बिहार किसान सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत शाश्वत भौतिक एवं जैविक खेती विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन […]

जानकारी. जैविक खेती विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा बिहार किसान सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत शाश्वत भौतिक एवं जैविक खेती विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन डीएम बैद्यनाथ यादव, माउंट आबू राजस्थान से आये बीके सुमंत भाई, संचालिका बीके शालिनी बहन, आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. सुमंत भाई ने कहा कि शाश्वत भौतिक कृषि से एक नयी क्रांति आयेगी.
जिससे धरती बलवान होगी और किसान धनवान होंगे. हरियाणा के करनाल से आये किसान ज्ञान सिंह भाई ने अपना अनुभव सुनाकर जैविक भौतिक खेती करने की प्रेरणा दी. डीएम ने जैविक खेती और खेती में संवेदना, श्रेष्ठ संकल्प शक्ति जोड़कर खेती करने के उद्देश्य को लेकर इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की. डीएओ ने कहा कि हमें कर्मचारी बन कर श्रेष्ठ कर्मों को जीवन का आधार बनाना है. आत्मा परियोजना निदेशक श्री बालन ने ईश्वरीय स्मृति की गीतों से सभी को भाव-विभोर किया.
कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके मंडल ने विज्ञान को सही स्वरूप में समझ कर जैविक खेती अपनाने के लिये और धरती को पोषक तत्वों से भरपूर करने का संदेश दिया. इस मौके पर इलाहाबाद के बीके राय, बीके प्रमोद, अरुणा बहन आदि ने नशा मुक्ति के साथ-साथ अन्य बातों पर चर्चा की. कार्यक्रम में बीएओ शिवनाथ झा, संगीता बहन, बीके सुनिधि आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बीके भास्कर ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीके मंडल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें