मीरगंज : सादगी व सौहार्दपूर्ण माहौल में जश्न-ए-मिलादुन्नबी मनाया गया.जन्मदिन के जश्न की शुरूआत हथुआ मोड़ स्थित जमायतुल इस्लामियां जमालूल कुरआन मदरसा से जुलूस निकाल कर की गयी. जुलूस-ए-मोहम्मदी में शहर के मुसलमान भाइयों सहित आसपास के क्षेत्रों के दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत की.शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गाजे-बाजे, झंडे व बैनर-पोस्टर के साथ निकाले गये.
इस मौके पर अखलाख अंसारी,मौलाना अब्दुल खालिक, डॉ गौहर आलम,डॉ नेसार अहमद,बादल मियां,रेयाज खान,तमन्ना,अब्दुल कलाम,म. मोबारक,शौकत अली, राजू अली, डॉ मुस्तफा, मोलना अब्दुस्सलाम, सोनू, गुलाम जिलानी समेत दोनों समुदाय के लोग व वार्ड पार्षद मौजूद थे. वहीं, बैकुंठपुर में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर मीराटोला, दिघवा दुबौली, धर्मबारी, सफियाबाद, चमनपुरा, अल्लेपुर, बांसघाट-मसूरिया, रेवतीथ, कतालपुर, प्यारेपुर व सिरसा सहित कई गांवों में जुलूस निकाला गया.
जुलूस में जदयू के जिला उपाध्यक्ष बाबर अली, मोहम्मद सरफुद्दीन, माहताब आलम सिद्दीकी, पूर्व प्रमुख महम्मद नूर आलम, तय्यब हुसैन, मौलाना सत्तार, मुनीर आलम, मंजूर आलम, मो शबीर समेत कई शामिल थे. इधर, सिधवलिया प्रखंड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर टेकनिवास गुलशने तेगिया नवाज मदरसे से जुलूस निकाला गया. मौके पर अब्दुल मजीद मिस्वाही, सैयद अली कादरी, साबिर अली,हाकिम तस्लीम,क्यमुदिन अंसारी, प्रभुनाथ गुप्ता व इस्माइल अंसारी मौजूद थे. वहीं, मांझा में जुलूस निकाला गया.
वहीं, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के तहत थाना अध्यक्ष राज रूप राय, एएसआई नित्यानंद प्रसाद के साथ पुलिस बल तैनात थे. वहीं, फुलवरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के बथुआ बाजार, मिश्र बतरहां, बंशी बतरहां, गिदहां, भगवानपुर, कंठी बथुआ, श्रीपुर, कोयलादेवा, शाहपुर बतरहां, पैकौली बदो सहित विभिन्न स्थानों पर पैगंबर साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. वहीं, विजयीपुर संवाददाता के अनुसार, विजयीपुर प्रखंड में भी जुलुस निकाला गया. वहीं भोरे संवाददाता के अनुसार, हजरत मो. पैगंबर साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया.