17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली नेता अरविंद जी सरेंडर करें नहीं तो गोली मारेंगे : डीजीपी झारखंड

गढ़वा :पिछले एक साल से बूढ़ा पहाड़ पर अपना स्थायी ठिकाना बनाये नक्सलियों को खदेड़ने के लिए चलाए जा रहे नक्सल अभियान की समीक्षा करने आज मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस विभाग के राज्य कप्तान डीजीपी डीके पांडेय गढ़वा पहुंचे, जहां नक्सल प्रभावित इलाका बरकोल में अवस्थित सीआरपीएफ कैम्प में हुई बैठक. घंटों चले […]

गढ़वा :पिछले एक साल से बूढ़ा पहाड़ पर अपना स्थायी ठिकाना बनाये नक्सलियों को खदेड़ने के लिए चलाए जा रहे नक्सल अभियान की समीक्षा करने आज मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस विभाग के राज्य कप्तान डीजीपी डीके पांडेय गढ़वा पहुंचे, जहां नक्सल प्रभावित इलाका बरकोल में अवस्थित सीआरपीएफ कैम्प में हुई बैठक. घंटों चले मैराथन बैठक के केंद्र में मुख्य रूप से बूढ़ा पहाड़ ही रहा, साथ ही विकास कार्यों को ले कर भी विस्तृत चर्चा हुई.

डीजीपी ने कहा – हम किसी को बख्शने के मूड में नहीं है

बैठक में नक्सल मुद्दे पर बात करते करते अचानक अपने तेवर को तल्ख़ करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि अब सहन नहीं हो रहा, फिर भी बोल रहा हूं कि अरविंद जी सरेंडर कर दें, नहीं तो अब हम बख़्शने के मूड में नहीं हैं. अब मार देंगें गोली. कहा कि कौन कहता है कि हमारा ऑप्रेशन बंद हो गया. हम कल भी ओटी में थे, आज भी हमारा ओटी चल रहा है. हम कल भी चिर रहे थे, आज भी फाड़ रहे हैं. हम वो डॉक्टर हैं जो कभी थकते नहीं. इसलिए आप राज्य के लिए एक कोढ़ हैं जिसे हम ख़त्म कर के ही दम लेंगें.

विकास के लिए खर्च होंगे आठ हजार करोड़ रुपये

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बैठक में अधिकारियों से मुखातिब हुईं और सीधे रूप में कहा कि बंदूक के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन में विकास की भी अहम भूमिका है. इसलिए हम आज संकल्प लें कि हम अब तब तक नहीं लेंगें कार्यों से अवकाश, जब तलक नहीं कर लेंगें नक्सल क्षेत्र का विकास. कहा कि गढ़वा के नक्सल प्रभावित इलाकों को विकसित करने के लिए खास कर बूढ़ा पहाड़ के अविकसित इलाकों में विकास करने के लिए सरकार आठ हजार करोड़ रुपया खर्च करने जा रही है. इसलिए हम सबों को अब पूरी तन्मयता के साथ जुट जाना है, जहां एक तरफ़ पुलिस हथियार से लड़ेगी वहीं हमें पुलिस प्रशासन का सहयोगी बनते हुए अपने विकास से भी लड़ायी लड़नी हैऔर नक्सलियों का पूर्ण रूप से अनुमूलन कर के ही दम लेना है.

बहुत हो रहा ख़र्चा,जरूरी है चर्चा: सरकार द्वारा किये जा रहे अन्य विकास कार्यों की भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. कहा गया कि सरकार बहुत कर रही है योजनाओं पर खर्चा, इसलिए जरूरी है समीक्षा के साथ उसकी चर्चा. गृह सचिव एस के जी रहाटे ने जिला के अधिकारियों से कहा कि राज्य को पूर्ण रूप से विकसित करने के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को पूरे लगन के साथ जुट जाना है. हर क्षेत्र में अपना राज्य विकास के ऊंचे पायदान को पाए इसकी कोशिश करनी है

ये भी रहे उपस्थित: बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह सचिव के साथ साथ एडीजी आरके मल्लिक, आईजी ऑपरेशन आशीष बत्रा, आयुक्त राजीव अरुण एक्का, गढ़वा उपायुक्त डॉक्टर नेहा अरोड़ा, एसपी मोहम्मद अर्शी, सीआरपीएफ कमांडेंट मिश्रा जी, एसडीओ जावेद अनवर इदरीसी सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें