चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि राहुल गांधी खानदानी शख्सियत हैं. उन्होंने कहा है मैं मानता हूं कि वो परिपक्व हो गये हैं और वक्त आ गया है कि इस देश को नेतृत्व उनके जैसा खानदानी आदमी करे. सिद्धू ने कहा है कि हमें अपने नेता पर पूरा भरोसा है, हार को जीत में तब्दली करने का काम वे कर रहे हैं.
Rahul Gandhi khandani shakhsiyat hain. Main maanta hoon ki wo paripakv ho gaye hain aur waqt aa gaya hai ki iss desh ka netritiva unke jaisa khandani aadmi kare. Hamein apne neta pe poorn vishwas hai. Haar ko jeet mein tabdeel karne ka kaam wo kar rahe hain.: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/iXSv7yH9f6
— ANI (@ANI) December 2, 2017
सिद्धू ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पार्टी को उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिएछह दिन बाद वोटिंग है.
सिद्धू के इस बयान से राजनीतिक विवाद छिड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने खानदान आदमी के द्वारा देश का नेतृत्व किये जाने की बात कही है, जबकि लोकतंत्र में गरीब से गरीब एवं बेहद साधारण पृष्ठभूमि का शख्स भी शीर्ष पद पर पहुंच सकता है.